ETV Bharat / state

उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेले का किया उद्घाटन

पटना के ज्ञान भवन में चौथे इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सह उद्योग विभाग की मंत्री रेणु देवी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस फेयर में आठ देश अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, लेबनान, दुबई और भारत के उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं.

मेले का भ्रमण करतीं उपमुख्यमंत्री
मेले का भ्रमण करतीं उपमुख्यमंत्री
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 7:16 PM IST

पटनाः राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चौथे इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उपमुख्यमंत्री सह उद्योग विभाग की मंत्री रेणु देवी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया. यह आयोजन जीएस मार्केटिंग और बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया गया है.

आठ देश के उद्यमी के स्टॉल

इस उद्योग मेले में आठ देश अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, लेबनान, दुबई और भारत के उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. भारत के 10 राज्यों से उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लेकर इस मेले में पहुंचे हुए हैं. यह मेला 22 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा और आयोजन के आखिरी दिन उत्कृष्ट श्रेणी के प्रदर्शनी के लिए विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट करने वाले उद्यमियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

उद्घाटन करतीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उद्घाटन करतीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

ये भी पढ़ें- जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची

मास्क पहनना है अनिवार्य
इस मेले में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. आम लोगों के लिए यह मेला सुबह 11:00 से रात के 8:00 बजे तक खुला रहेगा. मेले में विभिन्न स्थानों पर सैनेटाइजर का पर्याप्त प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है. इस मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में मौके पर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. ऐसे में कोरोना काल के बाद इस मेले के आयोजन से निश्चित रूप से बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

देखें रिपोर्ट

चौथी बार हो रहा है आयोजन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला का चौथी बार आयोजन हो रहा है. वह चाहती हैं कि हर साल इसी प्रकार मेले का आयोजन हो. उन्होंने कहा कि इस मेले में एक ही छत के नीचे होम डेकोरेशन, फैशन, ज्वेलरी, कपड़े, खाद्य सामग्री समेत कई प्रकार के सामान मौजूद हैं. ऐसे में वह चाहती हैं कि पटनावासी बढ़-चढ़कर इस मेले में आएं और खरीदारी करें. इससे उद्यमियों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है. उद्यमियों का जब उत्साह बढ़ेगा तो निश्चित रूप से उनका काम भी बड़ा होगा.

पटनाः राजधानी पटना के ज्ञान भवन में चौथे इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का उपमुख्यमंत्री सह उद्योग विभाग की मंत्री रेणु देवी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू और बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. इस अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया. यह आयोजन जीएस मार्केटिंग और बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया गया है.

आठ देश के उद्यमी के स्टॉल

इस उद्योग मेले में आठ देश अफगानिस्तान, मलेशिया, ईरान, थाईलैंड, बांग्लादेश, लेबनान, दुबई और भारत के उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाए हुए हैं. भारत के 10 राज्यों से उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लेकर इस मेले में पहुंचे हुए हैं. यह मेला 22 जनवरी से 1 फरवरी तक किया जाएगा और आयोजन के आखिरी दिन उत्कृष्ट श्रेणी के प्रदर्शनी के लिए विभिन्न श्रेणी में उत्कृष्ट करने वाले उद्यमियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा.

उद्घाटन करतीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी
उद्घाटन करतीं उपमुख्यमंत्री रेणु देवी

ये भी पढ़ें- जेल में बंद लालू से मिलेगा परिवार, दोनों बेटों के साथ राबड़ी पहुंचीं रांची

मास्क पहनना है अनिवार्य
इस मेले में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा. आम लोगों के लिए यह मेला सुबह 11:00 से रात के 8:00 बजे तक खुला रहेगा. मेले में विभिन्न स्थानों पर सैनेटाइजर का पर्याप्त प्रावधान किया गया है. इसके साथ ही सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रखा गया है. इस मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में मौके पर उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि बिहार सरकार प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. ऐसे में कोरोना काल के बाद इस मेले के आयोजन से निश्चित रूप से बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

देखें रिपोर्ट

चौथी बार हो रहा है आयोजन
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला का चौथी बार आयोजन हो रहा है. वह चाहती हैं कि हर साल इसी प्रकार मेले का आयोजन हो. उन्होंने कहा कि इस मेले में एक ही छत के नीचे होम डेकोरेशन, फैशन, ज्वेलरी, कपड़े, खाद्य सामग्री समेत कई प्रकार के सामान मौजूद हैं. ऐसे में वह चाहती हैं कि पटनावासी बढ़-चढ़कर इस मेले में आएं और खरीदारी करें. इससे उद्यमियों का आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ता है. उद्यमियों का जब उत्साह बढ़ेगा तो निश्चित रूप से उनका काम भी बड़ा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.