पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को संपन्न कराने में बिहार पुलिस के साथ-साथ 1200 अर्धसैनिक बल की कंपनियों की तैनाती की जाएंगी. बिहार में अब तक 600 अर्ध सैनिक बल की कंपनी यहां पहुंच चुकी हैं. बिहार में पहले चरण की वोटिंग 28 अक्टूबर को होना है पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार भेजी गईं.
अर्धसैनिक बलों की कंपनियों में सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और आरपीएफ की कंपनियां शामिल हैं. जल्द ही बाकी बचे 600 कंपनियों को बिहार विधानसभा चुनाव में जल्दी बिहार पहुंचने की संभावना है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:39:40:1602828580_bh-pat-02-1200-parameletry-and-other-state-police-force-deputed-bihar-elaction-7209154_16102020105608_1610f_00465_1029.png)
पुलिस मुख्यालय की लिस्ट
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार कोरोना महामारी के मद्देनजर अर्धसैनिक बल के साथ-साथ पश्चिम बंगाल असम और अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और झारखंड पुलिस की करीब 188 कंपनियां भी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैनात की जाएंगी. चुनाव आयोग की तरफ से पुलिस मुख्यालय को मिली लिस्ट के अनुसार बीएसएफ की 300 कंपनियां, आइटीबीपी की करीबन 75 कंपनियां, सीआईएसएफ की 160, सीआरपीएफ की 150 और एसएसबी की 175 कंपनियां बिहार में तैनात रहेंगी.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:39:38:1602828578_bh-pat-02-1200-parameletry-and-other-state-police-force-deputed-bihar-elaction-7209154_16102020105602_1610f_00465_857.jpg)
भारी पुलिस फोर्स की तैनाती
वहीं, सामान्य दिनों के चुनाव कराने के अपेक्षा में करोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव में डेढ़ गुना से अधिक पुलिस फोर्स की जरूरत पड़ रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में 725 अर्धसैनिक बल की कंपनियों को बिहार में तैनात किया गया था. इस बार करोना के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हो रहा है. जिस वजह से लगभग 1012 अर्ध सैनिक बल और दूसरे राज्यों के 188 पुलिस वालों की कंपनियों की तैनाती की तैयारी की गई है. बिहार में अर्धसैनिक बल के 600 कंपनियां पहुंच चुकी है जिन्हें चुनाव के पूर्व की तैयारियों में लगाया गया है.