पटना: सूबे के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों के बीच राहत और बचाव के काम को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. इस मामले में नीतीश सरकार ने 7 आईएएस अधिकारियों को सहायक जिलाधिकारी के तौर पर बाढ़ से प्रभावित जिलों में तैनाती की है.
जिन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है. उनमें के एम अशोक को शिवहर का सहायक डीएम बनाया गया है. वैभव श्रीवास्तव को सीतामढ़ी, निखिल धनराज को पूर्वी चंपारण, नितिन कुमार सिंह को मधुबनी, अमृशा बैंस को अररिया, अभिषेक रंजन को सुपौल और आशुतोष द्विवेदी को पूर्णिया का सहायक जिलाधिकारी बनाया गया है.
बाढ़ ने मचा रखी भीषण तबाही
बता दें कि राज्य में बाढ़ ने भीषण तबाही मचा रखी है. कोसी, कमला, भुतही, महानंदा, बागमती, गंडक आदि नदियां उपान पर हैं. राज्य के 9 जिले पूरी तरह से बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्यभर में लगभग 22 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ में डूबने से 25 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रभावित लोग अपना घर छोड़कर ऊंची जगहों पर शरण ले रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार तीन दिन से हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं.