पटनाः राजधानी में शिक्षकों के आश्रितों ने शुक्रवार को शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के आवास का घेराव किया. ये आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग कर रहे है. लेकिन शिक्षा मंत्री से कोई आश्वासन नहीं मिला. इससे शिक्षकों के आश्रितों में काफी आक्रोश है.
शिक्षकों के आश्रितों ने शिक्षा मंत्री के आवास का किया घेराव
राजधानी में बड़ी संख्या में शिक्षकों के आश्रित कृष्ण नंदन वर्मा के आवास पर पहुंच गए और घंटों आवास का घेराव किया. शिक्षकों के आश्रितों का कहना है कि 2015 से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए कार्यालयों और मंत्री के आवास का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. यहां तक कि कोर्ट में भी मामला गया और वहां भी हम लोग जीत चुके हैं.
ये भी पढ़ेः ठंड में फुटपाथ पर ठिठुरने को मजबूर गरीब, अब तक नहीं बना एक भी रैनबसेरा
क्या कहना है आश्रितों का
आश्रितों का यह भी कहना है कि पहले ट्रेनिंग लेने के लिए कहा गया. हम लोगों में से कई लोगों ने ट्रेनिंग भी ले लिया और अब कहा जा रहा है कि टेट उत्तीर्ण होना जरूरी है. शिक्षा मंत्री ने तो यहां तक कहा है कि विधायक बन सकते हैं लेकिन शिक्षक नहीं. इसके कारण शिक्षकों के आश्रितों में काफी नाराजगी है. पूर्णिया, नालंदा, पटना सहित कई जिलों से अनुकंपा पर नौकरी मांगने आए शिक्षकों के आश्रितों ने कहा कि शिक्षक नहीं बन सकते तो कोई और नौकरी ही सरकार दे दे.