ETV Bharat / state

पटना: मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी में सहयोग को लेकर कृषि विभाग ने खड़े किए हाथ

गौरतलब है कि कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा और विधि व्यवस्था के कार्य से तुरंत मुक्त करने का अनुरोध किया गया है.

नियोजित शिक्षकों की हड़ताल
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 11:39 PM IST

पटना: मैट्रिक की परीक्षा के साथ ही सोमवार से नियोजित शिक्षकों की हड़ताल भी शुरू हो गई. हड़ताल की वजह से मैट्रिक परीक्षा के संचालन में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी में लगा दिया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अब कृषि विभाग ने भी मैट्रिक परीक्षा में सहयोग करने के संबंध में हाथ खड़े कर दिए हैं.

'कृषि यांत्रिकीकरण का सत्यापन कार्य हो रहा है प्रभावित'
गौरतलब है कि कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा और विधि व्यवस्था के कार्य से तुरंत मुक्त करने का अनुरोध किया गया है. सचिव ने पत्र में लिखा है कि कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करने के कारण विभाग के कई महत्वपूर्ण योजनाएं, कृषि इनपुट अनुदान, पीएम किसान और कृषि यांत्रिकीकरण का सत्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है.

पटना
कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार का जिलाधिकारियों के नाम पत्र

'कृषि कर्मचारियों को तुरंत करें कार्य मुक्त'
पत्र में उन्होंने कहा कि 12 से 27 फरवरी के बीच पीएम किसान योजना के लाभान्वित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए कैंप का आयोजन किया जाना है. जो अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि यह कृषि इनपुट योजना से संबंधित है. ऐसे में सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे कृषि विभाग के कर्मचारियों को परीक्षा और विधि व्यवस्था की कार्य से तुरंत मुक्त करें.

पटना: मैट्रिक की परीक्षा के साथ ही सोमवार से नियोजित शिक्षकों की हड़ताल भी शुरू हो गई. हड़ताल की वजह से मैट्रिक परीक्षा के संचालन में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए सभी जिलों में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी में लगा दिया गया है. वहीं, मिली जानकारी के अनुसार अब कृषि विभाग ने भी मैट्रिक परीक्षा में सहयोग करने के संबंध में हाथ खड़े कर दिए हैं.

'कृषि यांत्रिकीकरण का सत्यापन कार्य हो रहा है प्रभावित'
गौरतलब है कि कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार ने सोमवार को राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र में कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा और विधि व्यवस्था के कार्य से तुरंत मुक्त करने का अनुरोध किया गया है. सचिव ने पत्र में लिखा है कि कृषि विभाग के कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त करने के कारण विभाग के कई महत्वपूर्ण योजनाएं, कृषि इनपुट अनुदान, पीएम किसान और कृषि यांत्रिकीकरण का सत्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है.

पटना
कृषि विभाग के सचिव डॉ. एन. श्रवण कुमार का जिलाधिकारियों के नाम पत्र

'कृषि कर्मचारियों को तुरंत करें कार्य मुक्त'
पत्र में उन्होंने कहा कि 12 से 27 फरवरी के बीच पीएम किसान योजना के लाभान्वित कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड देने के लिए कैंप का आयोजन किया जाना है. जो अत्यंत आवश्यक है. क्योंकि यह कृषि इनपुट योजना से संबंधित है. ऐसे में सभी जिलाधिकारियों से अनुरोध किया गया है कि वे कृषि विभाग के कर्मचारियों को परीक्षा और विधि व्यवस्था की कार्य से तुरंत मुक्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.