पटना: कल यानी गुरुवार से श्रावण मास शुरू हो रहा है. ऐसे में देश के कोने-कोने से काफी संख्या में श्राद्धालु बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे. ऐसे में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कटिहार-नवगछिया-खगड़िया-मुंगेर-भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच चलाई जा रही 05626/05625 गुवाहाटी-देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन (Guwahati Deoghar Special Train) अवधि में वृद्धि करते हुए इसे एक और फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें-सुपौल में 88 साल बाद पहुंची ट्रेन, लोगों ने स्टेशन पर ताली बजाकर किया Welcome
ट्रेन परिचालन के फेरों में बढ़ोतरी: गुवाहाटी से देवघर के लिए 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन दिनांक 17-07-2022 को और 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन का परिचालन (Deoghar Guwahati Special Train) 18-07-2022 को भी किया जाएगा. बता दें कि 05626 गुवाहाटी-देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 8.30 बजे खुलकर अगले दिन 7 बजे देवघर पहुंचती है. वहीं, वापसी में 05625 देवघर-गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचती है.
श्रावणी मेले को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला: अप और डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर और बांका स्टेशनों पर रूकती है. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 13 और साधारण श्रेणी के 02 कोच हैं.
ये भी पढ़ें-दीपावली-छठ में घर आना है... टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है... इस ट्रेन में सर्च कीजिए