पटना: राजधानी में हाल के दिनों में डेंगू के मामले बढ़े हैं. ऐसे में अब पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी में डेंगू जांच की प्रकिया सुचारू रूप से शुरू कर दी गई है. इससे पहले माइक्रोबायोलॉजी में कोरोना की जांच की जा रही थी. जिस वजह से यहां अन्य जांच काफी हद तक प्रभावित हो गया था. इसमें डेंगू जांच भी काफी प्रभावित हुआ, मगर अब माइक्रोबायोलॉजी में प्रतिदिन डेंगू के जांच होने लगी है.
पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पिछले 1 महीने में माइक्रोबायोलॉजी में डेंगू जांच के लिए 53 सैंपल आए. जिनमें से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने कहा कि डेंगू अभी पटना में ज्यादा सक्रिय नहीं हुआ है और अधिकतर केस सस्पेक्टेड मिल रहे हैं. इस बार डेंगू पिछली बार की तुलना में ज्यादा भयावह नहीं है.
जलजमाव नहीं होने के कारण कंट्रोल में डेंगू
इसके अलावा डॉ. एस एन सिंह ने कहा कि हालांकि इस बार पटना में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मगर बारिश कंटीन्यूअस हुई और सरकार के साथ नगर निगम भी जलजमाव की निकासी को लेकर सक्रिय रहा. इसी वजह से जलजमाव की स्थिति नहीं हुई. इसके कारण डेंगू के मच्छर कम पनपे हैं. इसलिए इस बार डेंगू कंट्रोल में है.
पीएमसीएच में डेंगू जांच की अच्छी व्यवस्था
पीएमसीएच में डेंगू के जांच की व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. एस एन सिंह ने कहा कि अस्पताल में डेंगू जांच की काफी अच्छी व्यवस्था है. यहां डेंगू जांच एलाइजा मेथड से हो रहा है. जिसमें आईजीजी, आईजीएम और एनएस-1 सभी का जांच की जा रही है.