पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र के हांसाडीह गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लाइट नहीं आने के कारण पानी के लिए इलाके में हाहाकार मच गया है. शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर घंटो तक प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने सड़क पर यातायात को बंद कर दिया.
ये भी पढ़ें- Fire in Masaurhi: ट्रांसफार्मर में लगी भयावह आग, खेतों में किसानों की फसल जलकर राख
ट्रांसफार्मर जलने से बढ़ी परेशानी: मसौढ़ी-पितवांस रोड के हांसाडीह गांव के पास सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतरकर हंगामा करते हुए यातायात को पूर्णत: बाधित कर दिया. दरअसल, पिछले 5 दिनों से हांसाडीह गांव के पास ट्रांसफार्मर जल गया है, जिससे गांव में पानी के लिए हाहाकार मच गया है. वहीं रात के समय में गांव में अंधेरा छा जाता है. इसी से परेशान होकर ग्रामीण आज विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया.
बिजली कटने से पानी संकट: ग्रामीणों का कहना है कि लगातार बिजली विभाग के पदाधिकारी को टेलीफोन से सूचना दे रहे हैं, लेकिन ट्रांसफार्मर अभी तक नहीं बन पाया है. जिसके कारण पूरे गांव में तकरीबन 500 से अधिक लोगों का घर का नल का पानी नहीं आ रहा है. पानी के लिए हाहाकार मच गया है. इसी से अजीज होकर आज सभी ग्रामीण सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम तक जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा.
"ट्रांसफार्मर जलने की सूचना मिली है. शुक्रवार की देर शाम तक जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा."- पवन कुमार, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, मसौढ़ी