पटना: पटना-गया रेलखंड में एक लंबे अरसे के बाद लॉकडॉन अनलॉक के बाद तीन मेमू ट्रेन की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन इसके साथ ही रेलवे का किराया भी दोगुना कर दिया गया है. जिससे दैनिक यात्री परेशान हैं. इसको लेकर मंलवार को तारेगना रेलवे स्टेशन पर सभी दैनिक यात्री संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- शराबबंदी को लेकर बिहार विस में विपक्ष का हंगामा, कहा- होती है होम डिलीवरी
आंदोलन कर रहे सभी दैनिक यात्री संघ के लोगों ने कहा कि यह सरकार अपनी पूंजीपतियों की सरकार बन गई है. सभी सरकारी संस्थानों को बेचने पर तुली हुई है. ऐसे में अब आम आवाम यात्री पर भी एक बोझ डालने जा रही है. पटना-गया रेलखंड में लाखों गरीब मजदूर सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे किराया बढ़ाकर उन गरीब मजदूरों का शोषण किया जा रहा है.
किराये में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि पहले पटना से गया और गया से पटना जाने में 10 रुपये किराया लगता था. वहीं, अब 30 से अधिक किराया लग रहा है. ऐसे में दोगुना रेलवे किराये को लेकर दैनिक यात्री संघ ने इसका कड़ा विरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.