पटना: केन्द्र में मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन के बाद रिक्त पड़े राज्यसभा की सीट को लेकर लोजपा ने ताल ठोक दी है. स्व. मंत्री के जगह पर अब लोजपा उनकी धर्मपत्नी को राज्यसभा की सांसद बनाने को लेकर बयान जारी किया है.
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रधान महासचिव डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बयान जारी कर कहा है कि लोजपा के संस्थापक स्व. राम विलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की जो सीट खाली हुई है, वो उनकी धर्मपत्नी को देना ही स्व. पासवान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
8 अक्टूबर को हुआ था पासवान का निधन
8 अक्टूबर को लोजपा के संस्थापक राम विलास पासवान के निधन हो गया था. जिसके बाद से ही लोजपा के खाते में आई राज्यसभा सीट खाली है. लोजपा नेता ने पीएम मोदी से निवेदन करते हुए कहा कि उक्त खाली सीट से उनकी धर्मपत्नी रीना पासवान को दी जाए. उन्होंने कहा कि रीना पासवान का राज्यसभा का सांसद बनना, पीएम मोदी और स्व रामविलास पासवान की सच्ची दोस्ती को दर्शाएगा.
जदयू- भाजपा ने नहीं खोले हैं अब तक पत्ते
बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के कारण खाली हुए राज्यसभा की सीट पर 14 दिसंबर को वोटिंग होगी. लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि किस पार्टी से कौन राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे. जदयू और भाजपा ने इस मामले में अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं तो वहीं लोजपा के कार्यकर्ताओं के तरफ से लगातार मांग उठ रही है कि रामविलास पासवान के देहांत के बाद राज्यसभा की खाली हुई सीट को उनकी पत्नी को दिया जाए.