पटनाः बिहार शिक्षक बहाली को लेकर पटना में एसटीईटी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन देखने को मिला. सोमवार को विकास भवन स्थित न्यू सचिवालय के बाहर सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरुष अभ्यर्थी जुट गए. इस दौरान पुलिस ने लाठी भांजते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ दिया. सभी अभ्यर्थी दूसरे चरण के शिक्षक बहाली में कॉमर्स स्ट्रीम में सीट बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.
कॉमर्स में सीट बढ़ाने की मांगः अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में 20000 से अधिक उच्च माध्यमिक में कॉमर्स शिक्षक की सीट खाली है, लेकिन लगभग 600 से 700 सीटों पर वैकेंसी प्रस्तावित हुआ है. इसके अलावा दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में डोमिसाइल पॉलिसी लागू करने की भी शिक्षक अभ्यर्थियों ने मांग की. शिक्षक अभ्यर्थी सीके सिंह ने बताया कि कॉमर्स स्ट्रीम में विद्यालयों में काफी संख्या में सीट रिक्त पड़ी है. इसलिए इसमें सीट बढ़ाई जाए.
"5000 से अधिक विद्यालयों में कॉमर्स के एक भी शिक्षक नहीं है. बावजूद प्रथम चरण में भी कॉमर्स स्ट्रीम में 1200 के करीब वैकेंसी निकाली गई. दूसरे चरण में भी 600 की वैकेंसी प्रस्तावित है. प्रदेश में 22000 से अधिक कॉमर्स स्ट्रीम में शिक्षकों की वैकेंसी है. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में कॉमर्स में सीटों की संख्या बढ़ाई जाए." - सीके सिंह, सिवान
'बिहार के अभ्यर्थियों को मिले नौकरी': इस दौरान महिला शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि 'विद्यालयों में कॉमर्स स्ट्रीम में सीटें रिक्त हैं. लेकिन बावजूद इसके वैकेंसी ना के बराबर निकली जा रही है. प्राइमरी में बीएड अभ्यर्थियों के लिए पहले भी जगह नहीं मिला. अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में भी वैकेंसी कम निकाली जा रही है.' शिक्षक अभ्यर्थियों की डिमांड है कि कॉमर्स स्ट्रीम में एसटीईटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों की नौकरी का प्रबंध किया जाए. दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की जाए.
'10000 से अधिक सीट खाली': सीतामढ़ी से आए राघव कुमार भी अपनी मांग के लिए पटना पहुंचे. इनकी डिमांड है कि उच्च माध्यमिक में कॉमर्स स्ट्रीम में 10000 से अधिक सीटों पर वैकेंसी निकाली जाए. बताया कि '5643 विद्यालयों में कॉमर्स के शिक्षक नहीं है. वैकेंसी लगभग 600 के करीब प्रस्तावित है. ऐसे में ना तो सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी और दूसरी तरफ योग्य शिक्षक अभ्यर्थी भी बेरोजगार रहेंगे.'
'विद्यालयों में वैकेंसी': कटिहार से पहुंचे अभ्यर्थी सुजीत कुमार की डिमांड है कि न्यूनतम 10000 वैकेंसी कॉमर्स में निकल जाए. उन्होंने बताया कि 'विद्यालयों में वैकेंसी है, बावजूद इसके सरकार दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में भी वैकेंसी नहीं निकल रही है. प्रदेश में कॉमर्स स्ट्रीम में जितने शिक्षकों की कमी है, उसका 10% भी वैकेंसी नहीं निकाली जा रही है.'
दूसरे चरण में 1.10 लाख बहालीः बता दें कि पहले चरण में 1.70 लाख शिक्षकों की बहाली निकाली गई थी, जिसमें 1.20 लाख के करीब अभ्यर्थी परीक्षा में पास किए. दूसरे चरण में 1.10 लाख शिक्षकों की बहाली निकाली गई है. दूसरे चरण की बहाली में कॉमर्स सीट बढ़ाने की मांग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः
BPSC ने बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिस किया जारी, जानें फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि