पटना: पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल इलाके में अपराध और रंगदारी की मांग में बढ़ोत्तरी हो रही है. खिड़ी मोर थाना अंतर्गत इमामगंज बाजार में बीती रात अपराधियों ने एक कारोबारी से रंगदारी की मांग की. बदमाशों ने अनाज व्यवसाई की दुकान पर पर्चा चिपकाकर 1 लाख की रंगदारी मांगी और एक सप्ताह के अंदर रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस, कारोबारी की सुरक्षा बढ़ाई
कारोबारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दिया. खिड़ी मोर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. कारोबारी ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की भी मांग की. इसके बाद कारोबारियों की सुरक्षा के लिए इमामगंज बाजार में पुलिस की गस्ती बढ़ा दी गई है.
इमामगंज बाजार बना अपराधियों का पनाहगार
दो सप्ताह पहले भी इमामगंज बाजार में हथियारबन्द अपराधियों ने मुखिया पति की हत्या की नीयत से गोली मारकर घायल कर दिया था. इमामगंज बाजार पटना जिला और अरवल जिला का बॉर्डर होने के कारण अपराधियों का सुरक्षित पनाहगार बन गया है. बाजार में अपराध कर अपराधी अरवल जिला इलाके में जाकर पुलिस से बेखौफ रंगदारी की उगाही करते हैं.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी
पुलिस ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर प्रयास जारी है. उम्मीद है कि जल्द से जल्द रंगदारी मांगने में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के भीतर कर दिया जायेगा.