ETV Bharat / state

Diwali 2023: इस बार दीपावली में अधिक आवाज वाले नहीं, रोशनी वाले पटाखे की ज्यादा डिमांड - demand for lighted firecrackers on Diwali

Firecracker Shop In Patna: दिवाली पर जमकर खरीदारी हो रही है. हालांकि इस बार लोग ज्यादा आवाज करने वाले पटाखे से अधिक रोशनी बिखेरने वाले पटाखे पसंद कर रहे हैं. अनार, चकरी, फुलझरियां और अन्य रोशनी वाले पटाखों की मांग खूब हो रही है.

पटना में पटाखे की दुकान
पटना में पटाखे की दुकान
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 7:11 AM IST

Updated : Nov 12, 2023, 8:49 AM IST

देखें रिपोर्ट

पटना: दीपावली में पटाखों की दुकान पर जबरदस्त भीड़ दिख रही है. पटना जंक्शन स्थित न्यू पटना मार्केट के पास स्थित पटाखा बाजार में खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी हुई है. लगभग दो-ढाई साल बाद एक बार फिर से पटाखों का बाजार काफी गुलजार नजर आ रहा है. पटाखे के मशहूर ब्रांड कॉक ब्रांड के पटाखे पर 50% की छूट दी जा रही है. जिस वजह से काफी संख्या में यहां ग्राहक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बार अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय रोशनी वाले पटाखे की डिमांड काफी अधिक है.

"अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय मैं रोशनी वाले पटाखे खरीद रहे हैं. जैसे कि अनार, चकरी, फुलझरिया. ग्रीन पटाखे के नाम पर सिर्फ फुलझड़ी मिल रही हैं. वह पटाखे नहीं उड़ाते हैं, सिर्फ बच्चे उड़ाते हैं. इसलिए उनके लिए वह खरीद रहे हैं. पटाखा का दाम थोड़ा अधिक है लेकिन कई पटाखे पर डिस्काउंट भी मिल रहा है"- दीपक कुमार, ग्राहक

दिवाली 2023
दुकान पर पटाखा खरीदते लोग

दीपावली पर पटाखे की जमकर खरीदारी: वहीं, अमन कुमार ने बताया कि वह रोशनी के त्यौहार दीपावली को सेलिब्रेट करने के लिए पटाखा खरीद रहे हैं. गिने-चुने आवाज वाले पटाखे ही उन्होंने खरीदे हैं और सबसे अधिक उन्होंने रोशनी वाले पटाखे खरीदे हैं. अनार, रॉकेट और अन्य रोशनी वाले पटाखे उन्हें पसंद है. पटाखे की ढेरों वैरायटी यहां मौजूद है लेकिन बजट भी थोड़ा अधिक है. वह कहते हैं कि शुरू से दीपावली के समय यहीं आकर पटाखे खरीदते हैं. इसलिए कई दुकानदारों से जान पहचान है. काफी पटाखे में 50% से भी अधिक छूट मिल जा रही है.

'महंगाई की वजह से खरीदारी पर असर': पटाखे की खरीदारी करने पहुंचे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए पटाखे खरीदने पहुंचे हैं. दुकान पर काफी भीड़ है, इस वजह से समय लग रहा है. वह फुलझड़ी और अन्य रोशनी वाले पटाखे खरीदने आए हुए हैं. बजट थोड़ा महंगा है लेकिन दुकानदार 50% का डिस्काउंट का बोर्ड टंगे हुए हैं. जिस वजह से भी बढ़ी हुई है और इसके बाद भी पटाखा महंगा लग रहा है.

क्या कहते हैं दुकानदार: पटाखा के दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि दुकान में सुबह से काफी भीड़ है. इस बार पटाखे का बाजार काफी अच्छा है. वह अपनी दुकान पर काफी संख्या में ग्रीन पटाखे भी रखे हुए हैं और लोग इसकी विशेष पूछ कर रहे हैं. हाइड्रो से लेकर बुलेट बम तक हमेशा की तरह डिमांड में है लेकिन इस बार रोशनी वाले पटाखे अधिक बिक रहे हैं.

"कई नई वैरायटी की फुलझड़ी आई हुई है, लोग विभिन्न रंगों में फुलझारियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. वह अपने दुकान पर 50% का डिस्काउंट दे रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा हाइड्रा का पैकेट ₹120 में मिल जा रहा है और अनार बम का पैकेट डिस्काउंट के बाद 180 से ₹400 तक में मिल जा रहा है"- चंदन कुमार, पटाखा दुकानदार

ये भी पढ़ें: Diwali 2023 : दिवाली पर पटाखा फोड़ने के दौरान किन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानिए क्या बता रहे हैं चिकित्सक

देखें रिपोर्ट

पटना: दीपावली में पटाखों की दुकान पर जबरदस्त भीड़ दिख रही है. पटना जंक्शन स्थित न्यू पटना मार्केट के पास स्थित पटाखा बाजार में खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी हुई है. लगभग दो-ढाई साल बाद एक बार फिर से पटाखों का बाजार काफी गुलजार नजर आ रहा है. पटाखे के मशहूर ब्रांड कॉक ब्रांड के पटाखे पर 50% की छूट दी जा रही है. जिस वजह से काफी संख्या में यहां ग्राहक पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बार अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय रोशनी वाले पटाखे की डिमांड काफी अधिक है.

"अधिक आवाज वाले पटाखे के बजाय मैं रोशनी वाले पटाखे खरीद रहे हैं. जैसे कि अनार, चकरी, फुलझरिया. ग्रीन पटाखे के नाम पर सिर्फ फुलझड़ी मिल रही हैं. वह पटाखे नहीं उड़ाते हैं, सिर्फ बच्चे उड़ाते हैं. इसलिए उनके लिए वह खरीद रहे हैं. पटाखा का दाम थोड़ा अधिक है लेकिन कई पटाखे पर डिस्काउंट भी मिल रहा है"- दीपक कुमार, ग्राहक

दिवाली 2023
दुकान पर पटाखा खरीदते लोग

दीपावली पर पटाखे की जमकर खरीदारी: वहीं, अमन कुमार ने बताया कि वह रोशनी के त्यौहार दीपावली को सेलिब्रेट करने के लिए पटाखा खरीद रहे हैं. गिने-चुने आवाज वाले पटाखे ही उन्होंने खरीदे हैं और सबसे अधिक उन्होंने रोशनी वाले पटाखे खरीदे हैं. अनार, रॉकेट और अन्य रोशनी वाले पटाखे उन्हें पसंद है. पटाखे की ढेरों वैरायटी यहां मौजूद है लेकिन बजट भी थोड़ा अधिक है. वह कहते हैं कि शुरू से दीपावली के समय यहीं आकर पटाखे खरीदते हैं. इसलिए कई दुकानदारों से जान पहचान है. काफी पटाखे में 50% से भी अधिक छूट मिल जा रही है.

'महंगाई की वजह से खरीदारी पर असर': पटाखे की खरीदारी करने पहुंचे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चों के लिए पटाखे खरीदने पहुंचे हैं. दुकान पर काफी भीड़ है, इस वजह से समय लग रहा है. वह फुलझड़ी और अन्य रोशनी वाले पटाखे खरीदने आए हुए हैं. बजट थोड़ा महंगा है लेकिन दुकानदार 50% का डिस्काउंट का बोर्ड टंगे हुए हैं. जिस वजह से भी बढ़ी हुई है और इसके बाद भी पटाखा महंगा लग रहा है.

क्या कहते हैं दुकानदार: पटाखा के दुकानदार चंदन कुमार ने बताया कि दुकान में सुबह से काफी भीड़ है. इस बार पटाखे का बाजार काफी अच्छा है. वह अपनी दुकान पर काफी संख्या में ग्रीन पटाखे भी रखे हुए हैं और लोग इसकी विशेष पूछ कर रहे हैं. हाइड्रो से लेकर बुलेट बम तक हमेशा की तरह डिमांड में है लेकिन इस बार रोशनी वाले पटाखे अधिक बिक रहे हैं.

"कई नई वैरायटी की फुलझड़ी आई हुई है, लोग विभिन्न रंगों में फुलझारियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं. वह अपने दुकान पर 50% का डिस्काउंट दे रहे हैं. ऐसे में एक बड़ा हाइड्रा का पैकेट ₹120 में मिल जा रहा है और अनार बम का पैकेट डिस्काउंट के बाद 180 से ₹400 तक में मिल जा रहा है"- चंदन कुमार, पटाखा दुकानदार

ये भी पढ़ें: Diwali 2023 : दिवाली पर पटाखा फोड़ने के दौरान किन बातों का रखें विशेष ध्यान, जानिए क्या बता रहे हैं चिकित्सक

Last Updated : Nov 12, 2023, 8:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.