पटना (मसौढ़ी) : धनरूआ प्रखंड के कोसुत पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि पैक्स अध्यक्ष एवं प्रबंधक दोनों पिता-पुत्र हैं और ऐसे में बिहार कृषि साख सहकारिता अधिनियम के तहत एक ही परिवार के दो सदस्य पैक्स में नहीं रह सकते हैं.
आवेदन में कहा कि पैक्स अध्यक्ष सिद्धेश्वर प्रसाद और उनके पुत्र प्रबंधक हैं जो विभागीय नियमानुसार गलत है. दोनों मिलकर पैक्स में कई तरह के अनियमितता बरत रहे हैं. लिहाजा जांच के बाद कार्रवाई की जाए.
पिता-पुत्र से सैकड़ों किसान परेशान
इन दिनों पैक्स अध्यक्ष और प्रबंधक की मनमानी से सभी किसान परेशान हैं. आरोप है कि पिता-पुत्र मनमानी तरीके से कार्यकारिणी शक्तियों का दुरुपयोग कर अपने ढंग से पैक्स का संचालन कर रहे हैं, जो नियम के विरुद्ध है. एक ही परिवार के 2 सदस्यों का इस कार्यकारिणी में होना न केवल कानूनी रूप से गलत है बल्कि कृषि साख समिति के अधिनियम का उल्लंघन भी है.
ये भी पढ़ें- पटनाः मसौढ़ी में JDU के पंचायत एवं नगर पदाधिकारियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा
धनरूआ के कोसुत पंचायत में पैक्स अध्यक्ष एवं उसके प्रबंधक पर ग्रामीणों ने आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में मुकुल कुमार, पंकज कुमार, बिंद कुमार, सिकलु पासवान समेत कई ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने इस मामले में कहा है कि आवेदन की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.