पटनाः जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के द्वारा बैकुंठपुर में रुपये बांटने पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही जदयू मुख्य प्रवक्ता (JDU Chief Spokesperson) ने उनके आचरण पर भी सवाल उठाए हैं.
इसे भी पढ़ें- नीरज का तेजस्वी पर निशाना, 'बांटना ही था तो नौकरी के नाम पर लालू यादव ने जो जमीन ली थी उसे बांट देते'
"जेल यात्री लालू प्रसाद के सुपुत्र तेजस्वी यादव का आचरण भी पिता जैसा है. 2004 में लालू यादव ने भी ऐसा ही आरोप झेला था. बिहार में पंचायती आम निर्वाचन 2021 आदर्श आचार संहिता प्रभावी है. पंचायती राज प्रक्षेत्र के बैकुंठपुर में लोक आस्था का पर्व तीज पर हम महिलाओं का हम सम्मान करते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव ने उनके आंचल में चंद रूपये देकर आचार संहिता का उल्लंघन तो किया ही है, लोक मर्यादा के विपरित आचरण भी पेश किया है. इसलिए पंचायती राज प्राधिकार आदर्श आचार मापदंडों के अनुसार इस मामले को संज्ञान में ले."- नीरज कुमार, जदयू मुख्य प्रवक्ता
दरअसल, तेजस्वी यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे कुछ महिलाओं को पैसे बांटते नजर आ रहे हैं. बता दें कि गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर पहुंचे थे. इसी दौरान रास्ते में उन्हें कुछ महिलाएं मिलीं, जिन्हें तेजस्वी यादव 500-500 रुपये बांटते आए. इस वीडियो में तेजस्वी यादव महिलाओं से यह भी कह रहे हैं कि वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता
तेजस्वी यादव के द्वारा महिलाओं के बीच रूपये बांटने के इस वीडियो को जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इससे पहले भी निशाना साध चुके हैं. उन्होंने कहा था कि "तेजस्वी आपकी खुद की पहचान नहीं है. अनुकंपा पर नेता तो बन गए फिर भी पिता के नाम से ही जाने जाते हैं. आपने जो गोपालगंज में 'नौकरी लो, जमीन दो' के नाम पर जमीन लिखवाए हैं वही गरीबों में बांट देते? आपके पास तो बेशुमार जमीन है, वही उपलब्ध करा देते?"
बताते चलें कि बिहार में पंचायत चुनाव की तैयारी चल रही है. दूसरे चरण के चुनाव के लिए अभी नामांकन चल रहा है. इस बीच तेजस्वी यादव के द्वारा रूपये बांटने का मामला सामने आने के बाद जदयू हमलावर हो गई है. जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पंचायती राज प्राधिकार से तेजस्वी यादव पर कार्रवाई की मांग की है.