पटनाः दिल्ली के मंडावली थाना के एसआई संजीत कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम फुलवारीशरीफ थाना पहुंची है. दिल्ली में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी शैलेश कुमार सिंह को फुलवारी शरीफ के वाल्मीकि वृंदावन कालोनी में रोड नंबर दो से फुलवारीशरीफ पुलिस की मदद से शैलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
फुलवारीशरीफ थाना पहुंची दिल्ली पुलिस
बताया जाता है कि शैलेंद्र कुमार सिंह दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर में रहते थे. किसी निजी कंपनी में आईटी एक्सक्यूटिव शैलेश कुमार सिंह की पत्नी ने प्रताड़ित होकर 18 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
इस मामले में मृतका के परिवार जनों ने पति शैलेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा रखा था. हत्या के मामले में दर्ज प्रथमिकी के बाद शैलेश और उसका पूरा परिवार फरार चल रहा था. इस हत्या कांड में शामिल शैलेश और उसके परिवारवालों की पुलिस खोजबीन कर रही थी. पुलिस खोजबीन करते हुए उसके मोबाइल को ट्रेस किया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर फुलवारीशरीफ पहुंची और शैलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस दिल्ली लेकर रवाना हो गई है. वहीं इस मामले में आरोपी शैलेश के माता और पिता के साथ बहन अभी फरार है और उनकी तलाश जारी है. मृतका के परिजनों ने दिल्ली पुलिस को बताया था कि कंचन को ससुराल में हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. जिससे उबकर उसने 18 जून को आत्महत्या कर लिया था. आत्महत्या की बात से ही दिल्ली पुलिस आरोपियों के तलाश में जुटी थी.