ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर PM मोदी से मुलाकात खत्म, CM नीतीश संग मौजूद थे 10 नेता - Bihar Legislature

जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिले. इस मुलाकात में उनके साथ बिहार के 10 दलों के नेता भी शामिल थे.

pm modi
pm modi
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 10:32 AM IST

Updated : Aug 23, 2021, 11:57 AM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार की 10 पार्टियों का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिला. जहां सभी ने एक सुर में पीएम से जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मिलेंगे, चाय पर होगी चर्चा लेकिन हासिल क्या होगा ?

पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें राज्य के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे, जबकि बाकी दलों के नेता रविवार को दिल्ली पहुंचे.

देखें वीडियो

इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "जातीय जनगणना होनी चाहिए इसके लिए हमने पीएम से समय मांगा था और उसी के लिए पीएम ने हमें 23 अगस्त का समय दिया है तो हम सब पीएम मोदी से मुलाकात कर जातीय जनगणना पर बात करेंगे."

ये भी पढ़ें: कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल थे. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ थे. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल थे.

इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी भी मौजूद थे. साथ ही सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिले.

ये भी पढ़ें: जाति जनगणना की नाव पर सवार होकर जनाधार तलाश रहा विपक्ष?

ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिलने से पहले बोले CM नीतीश- 'देश के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी'

नई दिल्ली/पटना: बिहार की 10 पार्टियों का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिला. जहां सभी ने एक सुर में पीएम से जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग की.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में मिलेंगे, चाय पर होगी चर्चा लेकिन हासिल क्या होगा ?

पीएम के साथ होने वाली इस बैठक में नीतीश कुमार 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, जिसमें राज्य के राजनीतिक दलों के एक-एक प्रतिनिधि शामिल थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुक्रवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे, जबकि बाकी दलों के नेता रविवार को दिल्ली पहुंचे.

देखें वीडियो

इस मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि "जातीय जनगणना होनी चाहिए इसके लिए हमने पीएम से समय मांगा था और उसी के लिए पीएम ने हमें 23 अगस्त का समय दिया है तो हम सब पीएम मोदी से मुलाकात कर जातीय जनगणना पर बात करेंगे."

ये भी पढ़ें: कैसे एकजुट हो गए पक्ष-विपक्ष? ये जातीय जनगणना है या वोट बैंक की राजनीति?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले 11 सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल थे. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ थे. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल थे.

इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी भी मौजूद थे. साथ ही सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिले.

ये भी पढ़ें: जाति जनगणना की नाव पर सवार होकर जनाधार तलाश रहा विपक्ष?

ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिलने से पहले बोले CM नीतीश- 'देश के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी'

Last Updated : Aug 23, 2021, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.