पटनाः राजधानी में कोहरे का कहर जारी है. इस कारण पटना एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भी कई विमानों के परिचालन में विलंब हुआ. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. लोग घंटों विमान के उड़ान भरने के इंतजार में बैठे रहते हैं.
विजिबिलिटी कम होने के कारण परेशानी
दरअसल कोहरे के कारण गुवाहाटी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता और दिल्ली से आने वाले सभी विमाग लगातार विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण ऐसी स्थिति बनी है और यह स्थिति आगे भी जारी रहने की बात कही जा रही है.
पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण सुबह आने वाले 4 विमान पटना एयरपोर्ट पर काफी देर से पहुंचे. साथ ही पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जाने वाली उड़ानों में भी लगातार विलंब हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप
ज्यादातर विमान विलंब से परिचालित
पटना एयरपोर्ट से 44 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर विमान विलंब से परिचालित किए जा रहे हैं. यही कारण है कि पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है.
आपको बता दें कि सीजन शेड्यूल में विमान की संख्या कम की गई थी सुबह और रात के समय में भी फेरबदल किया गया था. उसके बावजूद भी कोहरे की मार विमानों के परिचालन पर दिख रहा है और यात्री लगातार परेशानी झेलते नजर आ रहे हैं.