पटना: लॉक डाउन की तिथि 3 मई तक बढ़ा दी गयी है. ऐसे में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने घर बैठे लोगों के लिये ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शुरू की है. इस क्विज के जरिये लोग इनाम जीत सकते हैं. विभाग प्रतिदिन सोशल मीडिया के माध्यम से क्विज का आयोजन कर रहा है.
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग रोजाना 1 से 2 सवाल पूछेगा. ये सवाल बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन से ही जुड़ा होगा. सवाल के साथ-साथ विभाग आपको अनोखी जानकारी से रूबरू भी कराएगा.
रोजाना उन प्रश्नों के सही जबाब देने वाले को इनाम दिया जाएगा. हर दूसरे दिन विभाग उस सवाल का सही जवाब भी जारी करेगा. लॉकडाउन खत्म होते ही सही जबाब देने वालों में से लाॅटरी या अन्य किसी तरीके से विजेताओं का चयन किया जाएगा. इनाम के तौर पर विजेताओं को बिहार सरकार वन विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट और एक गिफ्ट हैंपर दिया जाएगा. यह इनाम आप मुख्यालय से अपना वैध पहचान प्रमाण दिखा कर लॉकडाउन खत्म होने के बाद ले सकते हैं.
- कैसे खेलें क्विज
विभाग के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाएं. - फेसबुक में- @DEFCCOfficial
- ट्विटर- @Defccofficial पर जा कर क्लिक करना होगा.
पूछे गए सवालो के सही जवाब आप नीचे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. आपका जवाब फेसबुक या ट्विटर, दोनों में से किसी एक पर देने पर भी मान्य होगा. दो तरह के सवाल आपसे पूछे जायेंगे. पहले में हर प्रश्नों में चार-चार ऑप्शन दिए होंगे, जिसमें से आपको किसी एक जवाब को नीचे कमेंट बॉक्स में लिखना होगा. दूसरे प्रकार के प्रश्नों का उत्तर के लिए आपको फोटो देख कर जवाब देने होंगे.
प्रधान सचिव ने दी जानकारी
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि पहले 21 दिन लॉकडाउन के दौरान हमने 21 अनोखी जानकरी सोशल मीडिया के माध्यम से दिखायी हैं. बिहार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु से जुडी कई ऐसी जानकारी हैं, जिसे आम लोग शायद नहीं जानते होंगे. अब लॉकडाउन 2 के दौरान क्विज का आयोजन कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि आप घर बैठे ही अपने बिहार के जंगल और वन्य जीवन के बारे में आप अपना और अपने बच्चों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए इस लॉकडाउन का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए यह क्विज रखी गई है.