ETV Bharat / state

ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू' - बिहार में ट्विटर वार

बिहार के ट्विटर वार में जीतन राम मांझी की बहू दीपा संतोष मांझी कूद गई हैं. उन्होंने लालू यादव की बेटी के ट्वीट का जवाब ट्वीट से दिया है. रीट्वीट करते हुए उन्होंने रोहिणी आचार्य की पढ़ाई से लेकर लालू परिवार को भी घसीट दिया. देखें रिपोर्ट.

दीपा संतोष मांझी और रोहिणी आचार्य
दीपा संतोष मांझी और रोहिणी आचार्य
author img

By

Published : May 21, 2021, 12:56 PM IST

Updated : May 21, 2021, 1:40 PM IST

पटनाः बिहार में इन दिनों ट्विटर वार भी खूब चल रहा है. नेता के साथ-साथ परिवार के लोग भी सत्ताधारी दलों को चेता रहे हैं. अभी तक इस फेहरिश्त में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ही नाम शामिल था. लेकिन अब एक और नाम शामिल हो गया है. वह है, जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष झा की पत्नी दीपा संतोष मांझी. उन्होंने रोहिणी आचार्य के किए एक ट्विट का बिहारी अंदाज में जवाब दिया है. ना सिर्फ उनकी पढ़ाई को इस बीच लाया, बल्कि दूसरे ट्वीट में लालू परिवार की बहू रह चुकीं एशवर्या के बारे में भी बातें कर डाली.

यह भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav

ठीक से रहा, ना तो ठीक हो जईबू
"5 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल."
ये ट्वीट दीपा संतोष मांझी ने तब किया जब रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर 15 वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट नहीं खोले जाने पर तंज कसा. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा.
"15 वर्षों से सत्ता में बैठकर..! क्या मक्खी मार रहे थे..? एक भी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा सके..! क्या समुद्र को भी..? बिहार लाने का इरादा था..! या बिहार को ही..! प्रवासी मजदूरों की तरह..! समुद्र के किनारे भेजने का इरादा था! जवाब दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!"

  • 15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर?
    चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू,ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल। https://t.co/AixKUA0Rmf

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

छह मिनट में किया दूसरा रीट्विट
दीपा संतोष मांझी ने महज छह मिनट में ही रोहिणी आचार्य के ट्वीट का जवाब दे दिया. जबकि रोहिणी आचार्य ने ये दो ट्वीट एक घंटे के अंतराल पर किया था. दूसरे ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, "सिस्टम के साझीदार ने..! एक मां की इज्जत लूटी है..! बिटिया इंसाफ मांग रही है..! जनमत चोरों की सरकार से..! मोनी बाबा बना हुआ है..! धृष्टराष्ट बनकर बैठा हुआ है..! इंसाफ दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!"
इसके जवाब में दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट किया, "बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते."

  • बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी।
    क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा?
    जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें। https://t.co/WElJSHV3GF

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19 मई के ट्वीट का दिया जवाब
"भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?"...
इस ट्वीट को दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य के राजद के तारीफ वाले ट्वीट पर दिया है. रोहिणी ने 19 मई को ट्वीट किया था, "राजद परिवार के लोग.. जन सेवा कर रहे हैं.. गिरगिट सा रंग बदलने वाले..! जरा ये बता दे हमें तू..! समधिन दामाद से कौन सा..! सेवा कर करवा रहे हो तुम..! होटल में रंगरेलियां..! मनाते हुए पकड़े गए..! अपने नालायक बेटे से..! कौन सा सेवा करवा रहे हो तुम..! पलटू का तलवा चाटने वाले..!"

  • भाई पिटाए गली-गली,
    बहन बने बजरंग बली,
    भाभी को घर में पिटवाती हो,
    हे भ्रष्टाचार की रोहिणी,
    तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो? https://t.co/0KUj9yxR2d

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


यह भी पढ़ें- वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को जेल से बाहर लाने की मुहिम हुई तेज

पटनाः बिहार में इन दिनों ट्विटर वार भी खूब चल रहा है. नेता के साथ-साथ परिवार के लोग भी सत्ताधारी दलों को चेता रहे हैं. अभी तक इस फेहरिश्त में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का ही नाम शामिल था. लेकिन अब एक और नाम शामिल हो गया है. वह है, जीतन राम मांझी की बहू और मंत्री संतोष झा की पत्नी दीपा संतोष मांझी. उन्होंने रोहिणी आचार्य के किए एक ट्विट का बिहारी अंदाज में जवाब दिया है. ना सिर्फ उनकी पढ़ाई को इस बीच लाया, बल्कि दूसरे ट्वीट में लालू परिवार की बहू रह चुकीं एशवर्या के बारे में भी बातें कर डाली.

यह भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav

ठीक से रहा, ना तो ठीक हो जईबू
"5 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल."
ये ट्वीट दीपा संतोष मांझी ने तब किया जब रोहिणी आचार्य ने नीतीश सरकार पर 15 वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट नहीं खोले जाने पर तंज कसा. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा.
"15 वर्षों से सत्ता में बैठकर..! क्या मक्खी मार रहे थे..? एक भी लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगा सके..! क्या समुद्र को भी..? बिहार लाने का इरादा था..! या बिहार को ही..! प्रवासी मजदूरों की तरह..! समुद्र के किनारे भेजने का इरादा था! जवाब दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!"

  • 15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर?
    चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू,ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू,ई बिहार हा बुझाईल। https://t.co/AixKUA0Rmf

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह भी पढ़ें- लालू की बेटी रोहिणी के निशाने पर अब CM नीतीश, कहा- 'सुशासन बाबू कैसे कहें?'

छह मिनट में किया दूसरा रीट्विट
दीपा संतोष मांझी ने महज छह मिनट में ही रोहिणी आचार्य के ट्वीट का जवाब दे दिया. जबकि रोहिणी आचार्य ने ये दो ट्वीट एक घंटे के अंतराल पर किया था. दूसरे ट्वीट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, "सिस्टम के साझीदार ने..! एक मां की इज्जत लूटी है..! बिटिया इंसाफ मांग रही है..! जनमत चोरों की सरकार से..! मोनी बाबा बना हुआ है..! धृष्टराष्ट बनकर बैठा हुआ है..! इंसाफ दो कुर्सी कुमार..! नहीं तो कुर्सी छोड़ दो..!!"
इसके जवाब में दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट किया, "बिहार में एक और बेटी इंसाफ मांग रही है जिसकी जिन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया, मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करते."

  • बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ माँग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी।
    क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा?
    जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें। https://t.co/WElJSHV3GF

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

19 मई के ट्वीट का दिया जवाब
"भाई पिटाए गली-गली, बहन बने बजरंग बली, भाभी को घर में पिटवाती हो, हे भ्रष्टाचार की रोहिणी, तुम इतना ज्ञान कहां से लाती हो?"...
इस ट्वीट को दीपा संतोष मांझी ने रोहिणी आचार्य के राजद के तारीफ वाले ट्वीट पर दिया है. रोहिणी ने 19 मई को ट्वीट किया था, "राजद परिवार के लोग.. जन सेवा कर रहे हैं.. गिरगिट सा रंग बदलने वाले..! जरा ये बता दे हमें तू..! समधिन दामाद से कौन सा..! सेवा कर करवा रहे हो तुम..! होटल में रंगरेलियां..! मनाते हुए पकड़े गए..! अपने नालायक बेटे से..! कौन सा सेवा करवा रहे हो तुम..! पलटू का तलवा चाटने वाले..!"

  • भाई पिटाए गली-गली,
    बहन बने बजरंग बली,
    भाभी को घर में पिटवाती हो,
    हे भ्रष्टाचार की रोहिणी,
    तुम इतना ज्ञान कहाँ से लाती हो? https://t.co/0KUj9yxR2d

    — Deepa Santosh Manjhi (@dipamanjhi) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


यह भी पढ़ें- वैशाली में ब्लैक फंगस से मरने वाली महिला की अंतिम यात्रा में लगे 'नीतीश सरकार मुर्दाबाद' के नारे

यह भी पढ़ें- पप्पू यादव को जेल से बाहर लाने की मुहिम हुई तेज

Last Updated : May 21, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.