पटना: जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है. वहीं, गुरुवार को स्टेशन रोड में संचालित बाढ़ केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते प्रभाव लेकर आपात बैठक आयोजित की.
इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि 16 जुलाई की शाम 6 बजे से 20 जुलाई सुबह 7 बजे तक स्टेशन रोड बाढ़ एरिया के सभी थोक और खुदरा दवाई दुकानें बंद रहेंगी. वहीं, आपातकाल की सुविधा के लिए कचहरी चौक, हॉस्पिटल चौक और बाढ़ बाजार चौक की दवा दुकानें खुली रहेंगी. इस मौके पर केमिस्ट एवं ड्रजिस्ट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में इस एरिया में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. स्टेशन रोड में कई दुकानदार सहित कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी कारण से दवा दुकानें बंद कराई गई है.
कोरोना मरीज मिलने से बाढ़ में हड़कंप
बता दें कि बाढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 235 हो गई है. गुरुवार को 86 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इससे पूरे बाढ़ अनुमंडल में हड़कंप मच गया है. वहीं, बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.