ETV Bharat / state

नहीं थम रही मॉब लिंचिंग : दरभंगा में चोर की जमकर की गई पिटाई, इलाज के दौरान मौत - bihar police

पूरी वारदात का वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में चोर अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहा है. लेकिन भीड़ तंत्र के फैसला ऑन दी स्पॉट की गलत मंशा ने चोर की एक भी न सुनी.

death-of-thief-by-beaten-mob-in-darbhanga
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 12:02 AM IST

दरभंगा: जिले से मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आ रही है. यहां चोरी की करने आए तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों की इस पिटाई से चोर की मौत हो गई है.

मामला सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव का है. यहां चोरी करने आए तीन चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. ये चोर जैसे ही चौथे घर में चोरी करने पहुंचे, गृहस्वामी जाग गए और उन्होंने शोर मचा पड़ोसियों को भी जगा. इस दौरान दो चोर भागने में फरार हो गए. वहीं, एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से चोर बुरी तरह जख्मी हो गया.

मांगता रहा जान की भीख
इस पूरी वारदात का वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में चोर अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहा है. लेकिन भीड़ तंत्र के फैसला ऑन दी स्पॉट की गलत मंशा ने चोर की एक भी न सुनी.

पिटाई करते ग्रामीण, वायरल वीडियो

सिर्फ नब्ज चल रही थी.
वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से चोर को बचाया. लेकिन उस समय उसकी हालत बेहद गंभीर थी. पुलिस ने चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मंगलवार को डीजीपी ने मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए लोगों से अपील की थी कि वो विवेक से काम लें. कानून हाथ में न लें. बावजूद इसके दरभंगा में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है.

दरभंगा: जिले से मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आ रही है. यहां चोरी की करने आए तीन चोरों में से एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. लोगों की इस पिटाई से चोर की मौत हो गई है.

मामला सदर थाना क्षेत्र के धोई गांव का है. यहां चोरी करने आए तीन चोरों ने तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. ये चोर जैसे ही चौथे घर में चोरी करने पहुंचे, गृहस्वामी जाग गए और उन्होंने शोर मचा पड़ोसियों को भी जगा. इस दौरान दो चोर भागने में फरार हो गए. वहीं, एक को ग्रामीणों ने धर दबोचा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से चोर बुरी तरह जख्मी हो गया.

मांगता रहा जान की भीख
इस पूरी वारदात का वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है. इस वीडियो में चोर अपनी जान की भीख मांगता नजर आ रहा है. लेकिन भीड़ तंत्र के फैसला ऑन दी स्पॉट की गलत मंशा ने चोर की एक भी न सुनी.

पिटाई करते ग्रामीण, वायरल वीडियो

सिर्फ नब्ज चल रही थी.
वहीं, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से चोर को बचाया. लेकिन उस समय उसकी हालत बेहद गंभीर थी. पुलिस ने चोर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि मंगलवार को डीजीपी ने मॉब लिंचिंग की घटना की निंदा करते हुए लोगों से अपील की थी कि वो विवेक से काम लें. कानून हाथ में न लें. बावजूद इसके दरभंगा में मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आई है.

Intro:भीड़तंत्र के आगे बिहार पुलिस बेबस है बिहार में लगातार बढ़ रहे मौब लिंचिंग की घटना से पहले ही सरकार परेशान है लेकिन आम जनता किसी भी आरोपी को पकड़ कर पुलिस को देने के बदले एक भीड़ इकठा कर खुद सजा देने लगते है। मानो न वकील न दलील न पुलिस न कोर्ट फैसला ऑन दी स्पॉट। दरभंगा के सदर थाना अंतर्गत मंगलवार की देर रात धोई गाव में भी देर रात कुछ ऐसी ही घटना घटी गाँव वालो की बात माने तो कुछ चोर उनके गाव देर रात चोरी करने की नीयत से गाव पहुचे। कुछ घरो को चोरो ने अपना निशाना भी बनाया। तीन घर में चोरी के बाद जैसे ही चोर चौथे घर में घुसा घरवालों की नींद खुल गयी। फिर शोर शराबे के बीच एक चोर पकड़ा गया। जबकि उसके बाकी के साथी फरार हो गए। Body:खदेड़ कर पकड़े गए एक चोर को पहले तो दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडे से पीटा गया। बाद में उसे पकड़ कर उसके दोनों हाथ और पाँव को रस्से से बाँध कर जमकर धुनाई की। इस बीच लाचार और बेबस चोर अपनी जिंदगी की दुहाई देते हुए लोगो से रहम की भीख मांग रहा था। लेकिन लोग उसके ऊपर लात घुसे से वार करते रहे हद तो तब हो गयी जब बेदम हुआ चोर पीने के लिए पानी की मांग की। तो वहा उपस्थित एक सक्स ने उसके चेहरे पर ही लात रख उसके ऊपर खड़ा हो गया। हलाकि इस तालिबानी कार्रवाई के खिलाफ भी लोगो की आवाज सुनाई दी। लेकिन लोगो की भीड़ के सामने शायद उस रहम दिल इंसान की आवाज दब गयी और चोर भीड़ की पिटाई का शिकार होता रहा।Conclusion:आखिरकार पुलिस की नींद घंटो बाद जरूर खुली और मौके पर पहुच कर भीड़ से चोर को बचा कर निकाल लाई। लेकिन तबतक चोर एक जिन्दा लाश बनकर रह गया, पुलिस मरणासन हाल में चोर को दरभंगा अस्पताल लाई, जहा उसकी कुछ ही देर में मौत हो गयी। इधर घटना की पुष्टि करते हुए दरभंगा के सिटी SP योगेंद्र कुमार ने बताया कि चोर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा जहा उसे घरवालों ने पिटाई की। जिससे उसकी मौत हो गयी अब पिटाई करनेवालो के खिलाफ थाने को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

Byte ----------------------
सोहन, स्थानीय ग्रामीण
रामकल्ला देवी, स्थानीय ग्रामीण
योगेन्द्र कुमार, सिटी एसपी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.