ETV Bharat / state

पटना में दुकानदार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू से गोदकर किया घायल - ईटीवी न्यूज

पटना में एक शख्स पर जानलेवा हमला (Deadly attack on man in Patna) करने का मामला सामने आया है. दरअसल, पीड़ित मोबाइल दुकानदार सुबोध अपनी दुकान को बंद कर बुधवार की रात अपने घर जा रहा था, तभी अपराधियों ने शख्स पर चाकू से हमला कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Crime In Patna
Crime In Patna
author img

By

Published : Feb 24, 2022, 4:10 PM IST

पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) लगातार बढ़ रहे हैं, अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. बदमाशों का बढ़ा हुआ मनोबल लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक आने वाला भिखना पहाड़ी मोड़ पर मोबाइल के दुकान चलाने वाले दुकानदार सुबोध कुमार को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी मोर स्थित सरस्वती कॉम्प्लेक्स की बताई गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

दरअसल, पीड़ित मोबाइल दुकानदार सुबोध अपनी दुकान को बंद कर बुधवार की रात अपने घर जाने वाला ही था. तभी अचानक एक अपराधी जिसका नाम इशू उर्फ कंदवा ने सुबोध की गर्दन और पेट पर तीन बार चाकू से सुबोध पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच पहुंचाया. हालांकि, सुबोध ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के डॉक्टरों ने देर रात उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. सुबोध ने बताया है कि पीएमसीएच अस्पताल परिसर मे कई घंटे पीएमसीएच के गेट पर तड़पता रहा, लेकिन पीएमसीएच प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कुछ लोगों ने पीएमसीएच के डॉक्टरों का भी विरोध किया, लेकिन डॉक्टर ने पीड़ित की एक भी न सुनी. थक हारकर सुबोध पीएमसीएच परिसर में मौजूद कुछ व्यक्तियों की मदद लेकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती हुआ, जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ. हालांकि, पीड़ित ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पिरबहोर थाने की पुलिस ने सुबोध के बयान पर हमला करने वाले अपराधी ईशु की खोज तेज कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) लगातार बढ़ रहे हैं, अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है. बदमाशों का बढ़ा हुआ मनोबल लगातार देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक आने वाला भिखना पहाड़ी मोड़ पर मोबाइल के दुकान चलाने वाले दुकानदार सुबोध कुमार को अपराधियों ने चाकू मारकर घायल कर दिया. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी मोर स्थित सरस्वती कॉम्प्लेक्स की बताई गई है.

ये भी पढ़ें- पटना में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार, 23 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

दरअसल, पीड़ित मोबाइल दुकानदार सुबोध अपनी दुकान को बंद कर बुधवार की रात अपने घर जाने वाला ही था. तभी अचानक एक अपराधी जिसका नाम इशू उर्फ कंदवा ने सुबोध की गर्दन और पेट पर तीन बार चाकू से सुबोध पर हमला कर दिया. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने उसे पीएमसीएच पहुंचाया. हालांकि, सुबोध ने आरोप लगाया है कि पीएमसीएच के डॉक्टरों ने देर रात उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया. सुबोध ने बताया है कि पीएमसीएच अस्पताल परिसर मे कई घंटे पीएमसीएच के गेट पर तड़पता रहा, लेकिन पीएमसीएच प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

कुछ लोगों ने पीएमसीएच के डॉक्टरों का भी विरोध किया, लेकिन डॉक्टर ने पीड़ित की एक भी न सुनी. थक हारकर सुबोध पीएमसीएच परिसर में मौजूद कुछ व्यक्तियों की मदद लेकर एक निजी क्लीनिक में भर्ती हुआ, जिसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ. हालांकि, पीड़ित ने पीरबहोर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. पिरबहोर थाने की पुलिस ने सुबोध के बयान पर हमला करने वाले अपराधी ईशु की खोज तेज कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.