ETV Bharat / state

पहले बेरहमी से किया कत्ल, आंखे भी निकाली, फिर बोरा में भरकर शव को फेंका

राजधानी पटना के बिहटा से तीन दिनों से लापता युवक का शव नेउरा थाना इलाके में मिलने से सनसनी फैल गई. नाराज परिजनों ने बिहटा- शिवाला मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. पढ़ें पूरी खबर...

बिहटा में युवक का मिला शव
बिहटा में युवक का मिला शव
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 2:08 PM IST

पटना: राजधानी से सटे बिहटा में इन दिनों (Crime In Patna) अपराधी घटनाएं बढ़ गई हैं. पटना पुलिस ने अपराधियों ने नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में तीन दिनों पहले अपहृत युवक का बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. वहीं मृतक युवक की पहचान नेउरागंज निवासी विनोद राय का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के नेउरागंज निवासी विनोद राय ने दो दिन पूर्व अपने बड़े बेटे राहुल कुमार के अपहरण को लेकर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार राहुल की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह नेउरा थाना क्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. शव की पहचान अपहरण हुए राहुल कुमार के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

वहीं शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए, मुसहरी के ही कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है. परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की हत्या गला दबाकर की गई है. साथ ही हत्या के बाद उसकी आंखें भी निकाली गई है. मृतक राहुल अपने परिवार का भरण पोषण टेंपो चलाकर किया करता था. मृतक की शादी 5 साल पूर्व पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव की रहने वाली चंद्रावती कुमारी से हुई थी.

वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को लेकर बिहटा- शिवाला मुख्य मार्ग के नेउरागंज के पास आगजनी कर घंटों जाम रखा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि डीएसपी के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया है.

वहीं मृतक के पिता विनोद राय और मां पूनम देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व तकरीबन रात के 8 बजे घर से शौच के लिए बोल कर निकला था. रात में जब घर नहीं लौटा तब उसे फोन किया गया तो बताया कि जल्दी आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा. जिसके बाद अनहोनी होने का आशंका होने लगी. काफी रात तक नहीं लौटने के बाद अगले दिन सुबह काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढें : शराब पीने से मना करने पर सेना के जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मार दी गोली

वहीं इस पूरे मामले पर नेउरा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व थाने में नेउरागंज निवासी विनोद राय ने अपने बड़े पुत्र के अपहरण होने का आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुट चुकी थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. नेऊरा पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पटना: राजधानी से सटे बिहटा में इन दिनों (Crime In Patna) अपराधी घटनाएं बढ़ गई हैं. पटना पुलिस ने अपराधियों ने नकेल कसने में विफल साबित हो रही है. इसी क्रम में तीन दिनों पहले अपहृत युवक का बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. वहीं मृतक युवक की पहचान नेउरागंज निवासी विनोद राय का 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें : ये भी पढ़ें: शयनकक्ष में सो रहे थे पुजारी, तभी मंदिर के गुम्बद की दीवार को चीरते हुए आयी मौत

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के नेउरागंज निवासी विनोद राय ने दो दिन पूर्व अपने बड़े बेटे राहुल कुमार के अपहरण को लेकर थाने में आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार राहुल की तलाश में जुटी हुई थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह नेउरा थाना क्षेत्र के मुसहरी स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बोरे में एक शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की. शव की पहचान अपहरण हुए राहुल कुमार के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

वहीं शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए, मुसहरी के ही कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया है. परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार की हत्या गला दबाकर की गई है. साथ ही हत्या के बाद उसकी आंखें भी निकाली गई है. मृतक राहुल अपने परिवार का भरण पोषण टेंपो चलाकर किया करता था. मृतक की शादी 5 साल पूर्व पटना जिले के धनरूआ थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव की रहने वाली चंद्रावती कुमारी से हुई थी.

वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. हत्या के विरोध में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव को लेकर बिहटा- शिवाला मुख्य मार्ग के नेउरागंज के पास आगजनी कर घंटों जाम रखा और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. हालांकि डीएसपी के आश्वासन मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम हटा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया है.

वहीं मृतक के पिता विनोद राय और मां पूनम देवी ने बताया कि तीन दिन पूर्व तकरीबन रात के 8 बजे घर से शौच के लिए बोल कर निकला था. रात में जब घर नहीं लौटा तब उसे फोन किया गया तो बताया कि जल्दी आ रहा हूं. लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद बताने लगा. जिसके बाद अनहोनी होने का आशंका होने लगी. काफी रात तक नहीं लौटने के बाद अगले दिन सुबह काफी खोजबीन की गई लेकिन नहीं मिला. जिसके बाद थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढें : शराब पीने से मना करने पर सेना के जवान ने पत्नी समेत 3 महिलाओं को मार दी गोली

वहीं इस पूरे मामले पर नेउरा थाना के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व थाने में नेउरागंज निवासी विनोद राय ने अपने बड़े पुत्र के अपहरण होने का आवेदन दिया था. इसके बाद पुलिस तलाश में जुट चुकी थी. वहीं सोमवार की अहले सुबह शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. नेऊरा पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.