पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के शेखोपुर गांव के पास पुलिस ने राज किशोर कुमार उर्फ डोमन का शव बरामद किया है. उसके शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- असम में आधी रात के बाद हिली धरती, महसूस हुए भूकंप के छः झटके
हत्या की आशंका
मृतक के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की रात राजकिशोर को किसी ने फोन किया और वह घर से जैसे ही बाहर निकला. उसके बाद वह लापता हो गया. अगले दिन सुबह खेत में शव सुबह बरामद हुआ. आरोप है कि किसी ने जानबूझकर उसे बुलाया और उसकी हत्या कर दी. राजकिशोर का मोबाइल भी गायब है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस मोबाइल के डिटेल्स के आधार पर अपराधी का पता लगाने की फिराक में जुटी हुई है. वहीं दूसरी तरफ गांव में हत्या को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस कुछ बोलने से इंकार कर रही है.