ETV Bharat / state

बिहटा : शहीद सुनील की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग, दी अश्रुपूर्ण विदाई - अंतिम सलाम

शहीद का पार्थिव शरीर मनेर के हल्दी छपरा पहुंचने के साथ ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई. शहीद सुनील कुमार अमर रहे के नारों से आसमान गूंजता रहा. इस दौरान लोगों ने चीन के सामान को बहिष्कार करने का भी नारा लगाया.

Patna
Patna
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:15 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 2:09 PM IST

पटना (बिहटा): भारत चाइना बॉर्डर के गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते बिहटा के लाल सुनील कुमार शहीद हो गए थे. गुरुवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव तारानगर पहुंचा था. जिसके बाद शहीद का मनेर के हल्दी छपरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

LIVE अपडेट

10:36 AM

बिहार पुलिस और आर्मी के जवान दे रहे हें सलामी

10:34 AM

बड़ा बेटा देगा मुखाग्नि

10:32 AM

जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी समेत कई नेता हैं मौजूद

शहीद सुनील कुमार को अंतिम सलाम

10:30 AM

हल्दी-छपरा घाट पर शहीद सुनील कुमार को नमन

10:25 AM

अमर शहीद के नारों से गूंज रहा आसमान

10:20 AM

नम आंखों से लोग शहीद को कर रहे हैं अंतिम सलाम

10:15AM

चीन की कायराना हरकत से लोगों में आक्रोश

मनेर के लिए निकली शव यात्रा
भारत माता की जय के नारों से पूरा बिहटा गूंज उठा. वहीं 400 मीटर के तिरंगे के साथ उनके स्वागत में गांव के युवा खड़े रहे. शहीद का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. आर्मी के जवानों ने पहले उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद शव यात्रा मनेर के लिए निकली.

बिहटा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

मच गई चीख पुकार
शहीद का पार्थिव शरीर मनेर के हल्दी छपरा पहुंचने के बाद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई. साथ ही गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई.

Patna
शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर

2003 में हुई थी शादी
जवान सुनील कुमार ने 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. 2003 में उनकी शादी हुई थी. सुनील के दो बेटे और एक बेटी है. एक साल पहले उनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी इससे पहले वे दानापुर में तैनात थे.

Patna
पति सैल्यूट करती शहीद सुनील कुमार की पत्नी

पति को श्रद्धांजलि देते हुए किया सैल्यूट
सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. जवान का परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है. घर से पार्थिव शरीर निकलने के दौरान शहीद की पत्नी विकी देवी ने भी अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए सैल्यूट किया. मौके पर जिला प्रशासन के साथ आर्मी के अधिकारी मौजूद रहे.

Patna
दर्शन के लिए उमड़े लोग

बिहार रेजिमेंट के कई जवान शहीद
बता दें कि मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार रेजिमेंट के कई जवान शामिल हैं.

Patna
शहीद सुनील कुमार

पटना (बिहटा): भारत चाइना बॉर्डर के गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि की रक्षा करते बिहटा के लाल सुनील कुमार शहीद हो गए थे. गुरुवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव तारानगर पहुंचा था. जिसके बाद शहीद का मनेर के हल्दी छपरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

LIVE अपडेट

10:36 AM

बिहार पुलिस और आर्मी के जवान दे रहे हें सलामी

10:34 AM

बड़ा बेटा देगा मुखाग्नि

10:32 AM

जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी समेत कई नेता हैं मौजूद

शहीद सुनील कुमार को अंतिम सलाम

10:30 AM

हल्दी-छपरा घाट पर शहीद सुनील कुमार को नमन

10:25 AM

अमर शहीद के नारों से गूंज रहा आसमान

10:20 AM

नम आंखों से लोग शहीद को कर रहे हैं अंतिम सलाम

10:15AM

चीन की कायराना हरकत से लोगों में आक्रोश

मनेर के लिए निकली शव यात्रा
भारत माता की जय के नारों से पूरा बिहटा गूंज उठा. वहीं 400 मीटर के तिरंगे के साथ उनके स्वागत में गांव के युवा खड़े रहे. शहीद का पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया है. आर्मी के जवानों ने पहले उनके पैतृक गांव में गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद शव यात्रा मनेर के लिए निकली.

बिहटा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

मच गई चीख पुकार
शहीद का पार्थिव शरीर मनेर के हल्दी छपरा पहुंचने के बाद घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जाएगी. जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही उनके परिवार में चीख-पुकार मच गई. साथ ही गांव के सभी लोगों की आंखें नम हो गई.

Patna
शहीद सुनील कुमार का पार्थिव शरीर

2003 में हुई थी शादी
जवान सुनील कुमार ने 2002 में बिहार रेजिमेंट से सेना ज्वाइन की थी. 2003 में उनकी शादी हुई थी. सुनील के दो बेटे और एक बेटी है. एक साल पहले उनकी लद्दाख में पोस्टिंग हुई थी इससे पहले वे दानापुर में तैनात थे.

Patna
पति सैल्यूट करती शहीद सुनील कुमार की पत्नी

पति को श्रद्धांजलि देते हुए किया सैल्यूट
सुनील कुमार के बड़े भाई अनिल कुमार 2009 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. जवान का परिवार फिलहाल दानापुर में रहता है. घर से पार्थिव शरीर निकलने के दौरान शहीद की पत्नी विकी देवी ने भी अपने पति को श्रद्धांजलि देते हुए सैल्यूट किया. मौके पर जिला प्रशासन के साथ आर्मी के अधिकारी मौजूद रहे.

Patna
दर्शन के लिए उमड़े लोग

बिहार रेजिमेंट के कई जवान शहीद
बता दें कि मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे. जिसमें बिहार रेजिमेंट के कई जवान शामिल हैं.

Patna
शहीद सुनील कुमार
Last Updated : Jun 18, 2020, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.