वैशाली: जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन से लापता लड़की का शव बरामद किया गया है. परिजन ने प्रेम प्रसंग में दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप प्रेमी के दोस्तों पर लगाया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, गोरौल थाना क्षेत्र में चार दिनों लापता लड़की का शव एक कुआं से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना पर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ का तीसरा शाही स्नान आज, ये रहेगा अखाड़ों के डुबकी लगाने का क्रम
लड़की के परिजन ने प्रेम प्रसंग में प्रेमी के दोस्तों पर दुष्कर्म करने के बाद हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि लड़की पड़ोस के लड़के से प्रेम करती थी. दोनों का प्रेम, प्रेमी के दोस्तों को रास नहीं आया. लड़की के परिजनों का आरोप है कि 9 अप्रैल से लड़की गायब थी, जिसकी सूचना थाने को दी गई थी. लेकिन थाना द्वारा ना तो सनहा दर्ज किया गया ना ही प्राथमिकी. इसी बीच अचानक कुआं से डेड बॉडी मिलने की खबर मिली है. अर्धनग्न अवस्था में लड़की का डेड बॉडी को कुआं से निकाला गया तो शव की पहचान हुई.