ETV Bharat / state

बीटेक के छात्र का पटना के होटल में मिला शव, 5 जनवरी को घर से चेन्नई जाने के लिए निकला था - ईटीवी भारत

Patna Crime News पटना में संदिग्ध मौत का एक मामला सामने आया है. संदिग्ध अवस्था में मृतक का (Dead body found in Patna hotel) शव बंद एक होटल के कमरे से बरामद किया गया. वह चेन्नई से बीटेक कर रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएज भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

मौत
मौत
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 9:08 PM IST

पटना : राजधानी पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के होटल सरस्वती इन में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. (Suspicious Death In Patna) किया गया. पुलिस ने शव की पहचान आधार कार्ड से मधुबनी के बोर गांव के राघव कुमार झा के रूप में की गई. वह चेन्नई से बीटेक कर रहा था. वह कुछ दिन पहले गांव आया था. चेन्नई जाने के लिए वह पांच जनवरी को पटना आया था. इसके बाद वह होटल सरस्वती इन में एक कमरा बुक कराया. शुक्रवार की रात वह होटल के कमरे में गया था. इसके बाद बाहर नहीं निकला.

पुलिस पहुंची तो दरवाजा को तोड़ा : शनिवार की सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो होटलकर्मी इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे में गई तो देखा कि छात्र ने संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ है.. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मे मौके से मिले आधार कार्ड से ही उसके घर के संबंध में जानकारी ली. उसका मोबाइल फोन लॉक था.

"राघव क्रिसमस की छुट्टी में 20 दिसंबर को घर आया था. वहां से पांच जनवरी को निकला था. उसे उन्होंने खुद ही बस पर बैठाया था. जब पटना पहुंचा तो उससे बात भी हुई थी."- मनोज कुमार झा, पिता

"घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. आधार कार्ड से छात्र की पहचान हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है." -श्रीकृष्णपुरी थानाध्यक्ष

पांच जनवरी को कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था : बताया जाता है कि वह मधुबनी के घर से पांच जनवरी को कॉलेज जाने के लिए निकला था, लेकिन वह कॉलेज नहीं गया और होटल सरस्वती इन में कमरा किराये पर ले लिया. शनिवार को उसे कमरे से निकलना था, लेकिन उसका कमरा बंद था. जब शनिवार की शाम में भी उसका कमरा नहीं खुला , तो होटल के स्टाफ ने दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

पटना : राजधानी पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के होटल सरस्वती इन में 22 वर्षीय युवक का शव मिला है. (Suspicious Death In Patna) किया गया. पुलिस ने शव की पहचान आधार कार्ड से मधुबनी के बोर गांव के राघव कुमार झा के रूप में की गई. वह चेन्नई से बीटेक कर रहा था. वह कुछ दिन पहले गांव आया था. चेन्नई जाने के लिए वह पांच जनवरी को पटना आया था. इसके बाद वह होटल सरस्वती इन में एक कमरा बुक कराया. शुक्रवार की रात वह होटल के कमरे में गया था. इसके बाद बाहर नहीं निकला.

पुलिस पहुंची तो दरवाजा को तोड़ा : शनिवार की सुबह जब उसका कमरा नहीं खुला तो होटलकर्मी इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे में गई तो देखा कि छात्र ने संदिग्ध अवस्था में मृत पड़ा हुआ है.. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मे मौके से मिले आधार कार्ड से ही उसके घर के संबंध में जानकारी ली. उसका मोबाइल फोन लॉक था.

"राघव क्रिसमस की छुट्टी में 20 दिसंबर को घर आया था. वहां से पांच जनवरी को निकला था. उसे उन्होंने खुद ही बस पर बैठाया था. जब पटना पहुंचा तो उससे बात भी हुई थी."- मनोज कुमार झा, पिता

"घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है. आधार कार्ड से छात्र की पहचान हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है." -श्रीकृष्णपुरी थानाध्यक्ष

पांच जनवरी को कॉलेज जाने के लिए घर से निकला था : बताया जाता है कि वह मधुबनी के घर से पांच जनवरी को कॉलेज जाने के लिए निकला था, लेकिन वह कॉलेज नहीं गया और होटल सरस्वती इन में कमरा किराये पर ले लिया. शनिवार को उसे कमरे से निकलना था, लेकिन उसका कमरा बंद था. जब शनिवार की शाम में भी उसका कमरा नहीं खुला , तो होटल के स्टाफ ने दरवाजे को खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.