पटना: राजधानी के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित बापू स्मारक सरकारी स्कूल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. सरकारी स्कूल में शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: सीमा विवाद में 3 घंटे तक तड़पता रहा अधेड़, इलाज के अभाव में मौत
बताया जा रहा है कि गुरुवार को महाशिवरात्रि के कारण स्कूल में छूट्टी थी और शुक्रवार सुबह जब स्कूल खुला, तो स्कूल में सफाई कर रहे सफाईकर्मी को कई जगहों पर खून के धब्बे दिखाई दिए. मौके पर मौजूद सफाई कर्मी ने इस पूरे मामले की जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी. शिक्षकों ने स्कूल परिसर की छानबीन शुरू की तो स्कूल के ऊपरी मंजिल पर एक युवक का शव बरामद किया गया. मौके पर मौजूद स्कूल के शिक्षकों ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बिहारी शॉ लेन के पास रहने वाले मृतक राहुल के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले है. हालांकि, दूसरी तरफ स्कूल में पड़े खून के धब्बे कुछ और कहानी बयां कर रहे हैं. यहां सबसे बड़ा सवाल यह है कि मृतक युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान तो नहीं है तो आखिरकार वह खून के धब्बे किसके हैं. स्कूल में मौजूद शिक्षक ने बताया कि मृतक युवक के मुंह से खून निकल रहा था. फिलहाल शव मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि आखिरकार राहुल की मौत कैसे हुई है.