पटना: राजधानी के बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव में शनिवार की सुबह एक नाले से युवक का शव बरामद किया गया. वहीं, शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पाकर मौक पर पहुंची बाईपास थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
युवक का शव बरामद
मृतक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के मोर्चा रोड स्तिथ 18 वर्षीय बॉबी कुमार के रुप में हुई है. बॉबी चार दिन पहले से लापता था परिजनों की ओर से चौक थाने में उसकी गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया गया था. आशंका जतायी जा रही है कि बॉबी की हत्या कर नाले में फेंक दी गई है, फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.
पूरा मामला
- पटना पुलिस ने नाले से बरामद किया युवक का शव
- बाईपास थाना क्षेत्र के मरची गांव की घटना
- मृतक की पहचान चौक थानाक्षेत्र के 18 वर्षीय बॉबी कुमार के रुप में हुई
- घटना के चार दिन पहले से लापता था युवक
- युवक की हत्या की आशंका जता रही पुलिस
- शव को पोस्टमार्टम के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया