पटना: जल जीवन हरियाली योजना को लेकर लगातार मिल रही शिकायत को लेकर गुरुवार को डीडीसी रुचि पांडेय मसौढ़ी के धनरूआ प्रखंड पहुंचे और विभिन्न योजनाओं की जांच की. इस दौरान जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा द्वारा बन रहे आहर पाइन की जांच करने विजयपुरा पहुंचे. जहां गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. निरीक्षण के दौरान कई जगह पर नल जल योजना की भी जांच की गई.
पैसा रिकवरी करने का निर्देश
डीडीसी रुचि पांडेय ने बताया कि धनरूआ में विभिन्न योजनाओं की जांच की गई. जिसमें मनरेगा के तहत विजयपुरा पंचायत में बन रहे आहार पाइन में गड़बड़ी शिकायत मिली थी. पैसा निकासी हो जाने के बावजूद काम अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है. सभी पीआरएस और जेईई से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही पैसा रिकवरी करने का भी निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः तेजस्वी ने NDA सरकार को घेरा, कहा- क्यों नहीं हुई लाल किले पर झंडा फहराने वाले की गिरफ्तारी?
जांच अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीआरएस, जेईई, पंचायती राज पदाधिकारी और आवास योजना के पर्यवेक्षक समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.