ETV Bharat / state

पटना: पुलिस अवर निरीक्षक की बहू की संदिग्ध मौत, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - Latest News Of Patna

दानापुर में महिला की संदिग्ध मौत (Dead Lady In Danapur) हो गई है. मौत की खबर सुनते ही परिजनोंं में मातम का माहौल है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

संदिग्ध हालत में मौत
संदिग्ध हालत में मौत
author img

By

Published : May 23, 2022, 11:53 AM IST

दानापुर: राजधानी पटना में एक महिला की मौत (Lady Died In Patna) हो गई है. जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू मैनपुरा इलाके में विवाहित महिला की संदिग्ध मौत हुई है. मृतक महिला के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक महिला के ससुर बक्सर में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें: रोहतास में महिला की गला दबाकर हत्या, दहेज के लिए कत्ल का आरोप

पति पत्नी में झगड़े के बाद मौत: दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू मैनपुरा में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक महिला के पिता ने स्थानीय थाने में मृतक महिला के पति समेत अन्य सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी मृतक महिला मनीषा के पिता जियाछु राम ने प्राथिमकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दो साल पहले अपनी पुत्री मनीषा की शादी दानापुर के न्यू मैनपुरा निवासी संजय राम से हिंदू रीति रिवाज से कराई थी. बेटी के ससुराल वालों को दान-दहेज भी दिया था. मृतक महिला के ससुर बक्सर में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

दहेज के लिए प्रताड़ना: जानकारी यह भी आई है कि बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक महिला के पिता ने प्राथिमकी में बताया है कि दो साल पहले पुत्री की शादी पटना जिले के दानापुर क्षेत्र में संजय के साथ कराया था. शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी बेटी के सुसराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

छानबीन में जुटी पुलिस: पटना पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दानापुर में एक विवाहिता की दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. दो साल पूर्व मृतक महिला मनीषा की न्यू मैनपुरा निवासी संजय से शादी हुई थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. महिला की मौत हो जाने के बाद मृतक महिला के सुसराल वाले फरार है. पुलिस उनलोगों की तलाश करने में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



दानापुर: राजधानी पटना में एक महिला की मौत (Lady Died In Patna) हो गई है. जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू मैनपुरा इलाके में विवाहित महिला की संदिग्ध मौत हुई है. मृतक महिला के पिता ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. मृतक महिला के ससुर बक्सर में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

यह भी पढ़ें: रोहतास में महिला की गला दबाकर हत्या, दहेज के लिए कत्ल का आरोप

पति पत्नी में झगड़े के बाद मौत: दानापुर थाना क्षेत्र के न्यू मैनपुरा में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है. मृतक महिला के पिता ने स्थानीय थाने में मृतक महिला के पति समेत अन्य सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के चंदौली निवासी मृतक महिला मनीषा के पिता जियाछु राम ने प्राथिमकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि दो साल पहले अपनी पुत्री मनीषा की शादी दानापुर के न्यू मैनपुरा निवासी संजय राम से हिंदू रीति रिवाज से कराई थी. बेटी के ससुराल वालों को दान-दहेज भी दिया था. मृतक महिला के ससुर बक्सर में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.

दहेज के लिए प्रताड़ना: जानकारी यह भी आई है कि बीती रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. उसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. मृतक महिला के पिता ने प्राथिमकी में बताया है कि दो साल पहले पुत्री की शादी पटना जिले के दानापुर क्षेत्र में संजय के साथ कराया था. शादी के कुछ समय बाद से ही उसकी बेटी के सुसराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था.

छानबीन में जुटी पुलिस: पटना पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार दानापुर में एक विवाहिता की दहेज के लिए प्रताड़ित करने के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. दो साल पूर्व मृतक महिला मनीषा की न्यू मैनपुरा निवासी संजय से शादी हुई थी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. महिला की मौत हो जाने के बाद मृतक महिला के सुसराल वाले फरार है. पुलिस उनलोगों की तलाश करने में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.