पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि पहले 8 जुलाई थी. बीएसईबी ने इंटर परीक्षा फॉर्म की तिथि 15 और मैट्रिक की तिथि 17 जुलाई को की है. इस खबर से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है.
बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के फार्म भरने की तिथि बढ़ा कर 15 और 17 जुलाई कर दी है. इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अधिसूचना जारी कर दी है. बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षण संस्थान अब बिना विलंब शुल्क के इंटरमीडिएट फॉर्म एवं शुल्क 15 जुलाई तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
इस परीक्षा की भी बढ़ी तिथि
बिहार बोर्ड के डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की तिथि भी बढ़ा दी है. सत्र 2018-2020 लिए प्रथम वर्ष परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क 14 जुलाई तक जमा कर सकते हैं. पहले 8 जुलाई तक निर्धारित थी. बोर्ड के अनुसार इस अवधि के दौरान रजिस्ट्रेशन फार्म की डमी, पंजीयन रसीद में किसी प्रकार की त्रुटि का ऑनलाइन सुधार भी किया जा सकता है.
12 जुलाई तक होगा सुधार
बिहार बोर्ड के वार्षिक मैट्रिक परीक्षा 2020 एवं इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले छात्रों के रजिस्ट्रेशन में सुधार के लिए तिथि घोषित की है. छात्रों के परीक्षा फॉर्म भरते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि रह गई हो तो संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा 12 जुलाई तक सुधार किया जा सकता है. सुधार के बाद छात्र फॉर्म भर सकते हैं