ETV Bharat / state

नियोजन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन, बहाली नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी - नियोजन के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने किया प्रदर्शन

नियोजन की मांग को लेकर डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बीजेपी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बहाली नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी.

प्रदर्शन
प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 2:53 PM IST

पटना: नियोजन की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) पटना पहुंचे. जहां उन्होंने नियोजन की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office Bihar) के सामने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि 2019 में बेल्ट्रॉन के माध्यम से लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें वे सफल हुए लेकिन अभी तक उनकी बहाली नहीं हुई. हमारे साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'साहब... पैसे निकालने के बाद भी नहीं बनी नाली-गली, नल का जल भी आजतक नहीं पिये'

सुपौल से आए अमन कुमार ने बताया कि कुल 7311 उम्मीदवार बेल्ट्रॉन के द्वारा लिए गए परीक्षा में सफल घोषित हुए थे. जिसमें से सिर्फ 1500 उम्मीदवारों को नियोजित किया गया. बाकी ज्यादातर लोग बेरोजगार भटक रहे हैं. आज बहाली की मांग को लेकर हम लोग मंत्री से मिलने आए हैं. लेकिन बीजेपी कार्यालय में मंत्री नहीं हैं. हमें किसी ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया. इसीलिए हमलोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अटल पथ पर बने फुटओवर ब्रिज का पथ निर्माण मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- आम लोगों को होगी आसानी

दरभंगा से आये अभिषेक कुमार का कहना है कि वर्तमान सरकार 19 लाख लोगों को बिहार में रोजगार देने का वादा किया है. लेकिन हमलोग वर्ष 2019 में बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित परीक्षा पास किये थे. लेकिन अभी तक हमलोगों की बहाली नहीं हुई है. जबकि बार-बार सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि विभिन्न जिलों और विभागों से रिक्तियां मांगी गई हैं. आश्वासन दिया जा रहा है कि बहाली होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. अगर नियोजित नहीं किया जाएगा तो हमलोग सड़क पर उतर कर पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे.

पटना: नियोजन की मांग को लेकर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) पटना पहुंचे. जहां उन्होंने नियोजन की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय (BJP State Office Bihar) के सामने जमकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि 2019 में बेल्ट्रॉन के माध्यम से लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें वे सफल हुए लेकिन अभी तक उनकी बहाली नहीं हुई. हमारे साथ सरकार नाइंसाफी कर रही है.

ये भी पढ़ें- 'साहब... पैसे निकालने के बाद भी नहीं बनी नाली-गली, नल का जल भी आजतक नहीं पिये'

सुपौल से आए अमन कुमार ने बताया कि कुल 7311 उम्मीदवार बेल्ट्रॉन के द्वारा लिए गए परीक्षा में सफल घोषित हुए थे. जिसमें से सिर्फ 1500 उम्मीदवारों को नियोजित किया गया. बाकी ज्यादातर लोग बेरोजगार भटक रहे हैं. आज बहाली की मांग को लेकर हम लोग मंत्री से मिलने आए हैं. लेकिन बीजेपी कार्यालय में मंत्री नहीं हैं. हमें किसी ने कोई रेस्पॉन्स नहीं दिया. इसीलिए हमलोग यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- अटल पथ पर बने फुटओवर ब्रिज का पथ निर्माण मंत्री ने किया उद्घाटन, बोले- आम लोगों को होगी आसानी

दरभंगा से आये अभिषेक कुमार का कहना है कि वर्तमान सरकार 19 लाख लोगों को बिहार में रोजगार देने का वादा किया है. लेकिन हमलोग वर्ष 2019 में बेल्ट्रॉन द्वारा आयोजित परीक्षा पास किये थे. लेकिन अभी तक हमलोगों की बहाली नहीं हुई है. जबकि बार-बार सरकार के द्वारा कहा जा रहा है कि विभिन्न जिलों और विभागों से रिक्तियां मांगी गई हैं. आश्वासन दिया जा रहा है कि बहाली होगी. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है. अगर नियोजित नहीं किया जाएगा तो हमलोग सड़क पर उतर कर पूरे बिहार में आंदोलन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.