पटना: एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है. हालांकि अगले कुछ दिनों के अंदर सारी बातें फाइनल होने का दावा राजग के नेता कर रहे हैं. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सीटों के उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी.
क्या कहते हैं है दानिश रिजवान
दानिश रिजवान ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा 'बिहार में महागठबंधन नहीं गुंडागठबंधन है और पूरी तरह से महागठबंधन में गुंडाराज है. जहां एक ही लोग उम्मीदवार का निर्णय करता है और जिसे चाहे वो उम्मीदवार बना दे. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के पास स्वाभिमान है. कभी भी महागठबंधन में नहीं रहनाचाहेगा. क्योंकि जिस तरह की रणनीति तेजस्वी यादव अपना रहे हैं. उससे महागठबंधन के सहयोगी दल खुश नहीं है.
बिहार में चुनाव
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इस बार तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण की वोटिंग होगी, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद सभी सियासी दलों ने अपनी रणनीतिक तैयारी तेज कर दी है.