पटना: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जदयू को 'बाय' बोल दिया है. इसको लेकर प्रदेश की सियासत में धीरे-धीरे गर्माहट बढ़ने लगी है. पीके के जदयू से विदाई पर बोलते हुए हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जिनके वजह से मुख्यमंत्री बने उन्हें ही पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में NDA का डूबना तय है.
'NDA का लुटिया डूबो देंगे पीके'
दानिश रिजवान ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि 2015 के चुनाव में नीतीश कुमार प्रशांत किशोर के कारण मुख्यमंत्री बने थे. वे वर्तमान में बीजेपी के गोद में चले गए हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में पीके का जदयू का साथ छोड़ने का खामियाजा सीएम को भुगतना पड़ेगा. प्रशांत किशोर विधानसभा चुनाव में राजग का लुटिया डूबो देंगे.
पीके ने दिया राजनीति में आने का संकेत
गौरतलब है कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जदयू से अलग होने के बाद प्रदेश की राजनीति में सक्रिय होने के संकेत दिए हैं. खास बात यह है कि जदयू से अलग होने के बाद जहां एनडीए के नेताओं ने प्रशांत किशोर पर चौतरफा हमला बोला. वहीं, महागठबंधन के घटक दलों में से एक हम ने पीके का बचाव किया है.
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ महीने ही शेष हैं. ऐसे में पीके का जदयू के अलग होना और सूबे की सियासत में पीके के दखल देने के संकेत से बिहार की राजनीति ने एक बार फिर से अंगड़ाई ली है.