पटना: होली पर्व को लेकर दानापुर रेल पुलिस अलर्ट नजर आ रही है. ट्रेनों की बोगियों में डॉग स्क्वायड की मदद से विशेष चेकिंग की जा रही है. होली में ट्रेन के रास्ते शराब लाये जाने को लेकर भी पुलिस अलर्ट है. रेल प्रशासन के निर्देश पर ट्रेनों और स्टेशनों पर खास नजर रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें: कृपया ध्यान दें- कहीं आप जिस रूट से गुजरने वाले हैं उसमें बदलाव तो नहीं हुआ है
विशेष जांच अभियान
दरअसल, बिहार में होली पर्व के मौके पर शराब माफिया काफी सक्रिय हो जाते हैं क्योंकि ऐसे मौके पर शराब की मांग काफी बढ़ जाती है. दानापुर रेल मंडल के आरपीएफ की टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया है.
इस जांच में आरपीएफ के अधिकारी और जवानों के साथ इस जांच अभियान का हिस्सा बन रहे डॉग स्क्वायड है. होली को लेकर मुख्य रूप से विशेष गाड़ियों की चेकिंग हो रही है ताकि कोई ज्वलनशील पदार्थ रेल परिसर में ना आ पाए.
इसे भी पढ़ें: जीआरपी की चेकिंग में 2 क्विंटल 6kg महुआ बरामद
सामान और पार्सल पैक की जांच
बरहाल, आरपीएफ की इस पहल होली में घर लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षा मिल रही है. साथ ही कोरोना काल में किसी अनहोनी से बचाने को लेकर भी काम किया जा रहा है. आरपीएफ के एसआई ने कहा कि हम यात्रियों की सुरक्षा का भी ध्यान रख रहे हैं.
खास कर डॉग स्क्वायड के सहारे गाड़ियों की बोगियों में यात्रियों के सामान की जांच कराई जा रही है. वीआईपी बैग, पार्सल पैक पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि शराब तस्कर की हर तरह की चालाकी को नाकाम किया जा सके.