पटना: कोरोना वायरस से वैश्विक जंग के बीच जारी लॉकडाउन में दानापुर रेल मंडल ने प्रवासी मजदूरों को दाना-पानी मुहैया कराने के बाद अब मोकामा शहर के गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों और भिखारियों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है.
दानापुर मंडल के सिग्नल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मानवता की अनोखी मिसाल कायम कर वंचित समाज को हर रोज भोजन-पानी उपलब्ध करा रहे हैं. वंचित समाज का कोई शख्स भूखा ना रहे इसके लिये मोकामा सिग्नल विभाग की सराहनीय पहल ने पीएम की अपील को स्वर्ण अक्षरों में अंकित कर दिया है.
गरीबों के सामने भूखमरी की स्थिति
हर रोज वंचित तबके के तकरीबन सौ लोगों को भोजन दे कर रेलवे शानदार काम कर रहा है. वंचित समाज के लोगों में भोजन पैकेट पाकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. खाना खाकर ये लोग इन अधिकारियों-कर्मचारियों को धन्यवाद कह रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार इन्हीं गरीबों और मजदूरों पर पड़ी है जो रोज कमाकर खाते थे. सबकुछ बंद होने के कारण ऐसे लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है.