पटना: जिले की दानापुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या के पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी रोहित को गुप्त सूचना के आधार पर उसके ठिकाने से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपी हत्या के मामले में भी है अभियुक्त
थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि 2017 में गोराबाजार में एक व्यक्ति को गोली मारी गई थी. जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई थी. जिसमें पेठियाबाजार निवासी रोहित आरोपित है. इसके साथ ही वह दानापुर थाना के आर्म्स एक्ट में भी वांछित है.
आरोपी पिछले तीन साल से दोनों में फरार चल रहा था. जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. थानाअध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं, आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
दुकान में आग लगने से लाखों का सामान हुआ खाक
वहीं, दानापुर से एक और घटना सामने आई है, बीती रात दानापुर दियारा क्षेत्र के शाहपुर थाने के पतलापुर बाजार मे अचानक बिजली के शाट सर्किट से चार दुकानों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. अगलगी को बड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने काबू पाया गया. बताया जाता है कि वीर बहादुर के दुकान में बिजली की शाट सर्किट से आग लग गई थी. वहीं, इस अगलगी में दुकानदार का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.