ETV Bharat / state

Danapur Nagar Parishad Result: शिल्पी कुमारी और सरिता कुमारी बनी उपाध्याक्ष - Danapur Nagar Parishad Chairman Shilpi Kumari

पहले फेज में संपन्न दानापुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद (Danapur Nagar Parishad Chairman) पद पर शिल्पी कुमारी और उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता कुमारी विजयी रही. जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों का अबीर-गुलाल से स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Danapur Nagar Parishad Result
Danapur Nagar Parishad Result
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 10:16 PM IST

भागलपुरः बिहार के पटना जिले में पहले फेज में संपन्न नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना (Municipal elections counting in) पूरी हो गई है. जिले के वरीय अधिकारियों की निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई. मतगणना के बाद दानापुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर शिल्पी कुमारी (Danapur Nagar Parishad Chairman Shilpi Kumari) और उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता कुमारी विजयी रही. जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों के खेमें में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur Nagar Nikay Result: भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी, 105 उम्मीदवार विजयी घोषित

795 मतों के अंतर से मिली मुख्य पार्षद की कुर्सीः दानापुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर शिल्पी कुमारी को 32307 मत मिले और निवर्तमान मुख्य पार्षद अनु कुमारी को 31512 मत. शिल्पी कुमारी ने 795 मतों से जीत हासिल की. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता देवी को 18090 मत और माधुरी देवी को 17499 मत मिले. सरिता कुमारी ने 591 मतों से जीत दर्ज की. बता दें कि बीएस कॉलेज दानापुर में अनुमंडल के सभी नगर निकायों की मतगणना शांति पूर्वक संपन्न हो गया. बीएस कॉलेज में दानापुर में दानापुर व खगौल नगर परिषद की मतगणना हो रही थी.

सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषितः नगर परिषद के 40 वार्डों का चुनाव का नतीजा घोषित किए गए हैं. वार्ड नंबर 1 से गायत्री देवी, वार्ड नंबर से 2 अनिता देवी, वार्ड नंबर 3 से आरती देवी, वार्ड नंबर 4 से आराधना देवी, वार्ड नंबर 5 से सुचित्रा देवी, वार्ड नंबर 6 से प्रेमधर प्रसाद, वार्ड 7 से ममता देवी, वार्ड से 8 रेखा देवी, वार्ड 9 से प्रेम किशोर, वार्ड 10 से सुनील कुमार, वार्ड 11 से सीता देवी, वार्ड 12 से दीपिका राज, वार्ड 13 से अमित कुमार, वार्ड 14 से विनोद कुमार, वार्ड 15 से सुजीत कुमार, वार्ड 16 से शोभा देवी, वार्ड 17 से निर्मला देवी, वार्ड 18 से आरती देवी, वार्ड 19 से गुड़िया देवी, वार्ड 20 से मुन्नी देवी विजयी रहीं.

विद्यापति देवी वार्ड 26 से निर्विरोध जीती थींः वहीं वार्ड 21 से शशि शर्मा, वार्ड 22 से देवराज, वार्ड 23 से विनोद कुमार, वार्ड से 24 संतोष कुमार, वार्ड 25 से दिव्या राज, वार्ड 26 से निर्विरोध विद्यापति देवी, वार्ड 27 से रमेश कुमार उर्फ मुन्ना, वार्ड 28 से नंदलाल, वार्ड 29 से रूबी देवी, वार्ड 30 से मुन्नी देवी, वार्ड 31 से गोपाल प्रसाद, वार्ड 32 से अर्जुन पासवान, वार्ड 33 दुर्गेश साहु, वार्ड 34 से अनिल कुमार, वार्ड 35 से मीनाक्षी त्रिपाठी, वार्ड 36 से सुनील कुमार उर्फ डब्बू, वार्ड 37 से राजेश शर्मा, वार्ड 38 से अन्नु कुमारी, वार्ड 39 रेणु राकेश व वार्ड 40 से प्यारी देवी विजयी घोषित की गई.

भागलपुरः बिहार के पटना जिले में पहले फेज में संपन्न नगर निकाय चुनाव के लिए मतगणना (Municipal elections counting in) पूरी हो गई है. जिले के वरीय अधिकारियों की निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई. मतगणना के बाद दानापुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर शिल्पी कुमारी (Danapur Nagar Parishad Chairman Shilpi Kumari) और उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता कुमारी विजयी रही. जीत के बाद विजयी उम्मीदवारों के खेमें में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur Nagar Nikay Result: भागलपुर में 5 नगर निकायों की मतगणना पूरी, 105 उम्मीदवार विजयी घोषित

795 मतों के अंतर से मिली मुख्य पार्षद की कुर्सीः दानापुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद पर शिल्पी कुमारी को 32307 मत मिले और निवर्तमान मुख्य पार्षद अनु कुमारी को 31512 मत. शिल्पी कुमारी ने 795 मतों से जीत हासिल की. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर सरिता देवी को 18090 मत और माधुरी देवी को 17499 मत मिले. सरिता कुमारी ने 591 मतों से जीत दर्ज की. बता दें कि बीएस कॉलेज दानापुर में अनुमंडल के सभी नगर निकायों की मतगणना शांति पूर्वक संपन्न हो गया. बीएस कॉलेज में दानापुर में दानापुर व खगौल नगर परिषद की मतगणना हो रही थी.

सभी 40 वार्डों के परिणाम घोषितः नगर परिषद के 40 वार्डों का चुनाव का नतीजा घोषित किए गए हैं. वार्ड नंबर 1 से गायत्री देवी, वार्ड नंबर से 2 अनिता देवी, वार्ड नंबर 3 से आरती देवी, वार्ड नंबर 4 से आराधना देवी, वार्ड नंबर 5 से सुचित्रा देवी, वार्ड नंबर 6 से प्रेमधर प्रसाद, वार्ड 7 से ममता देवी, वार्ड से 8 रेखा देवी, वार्ड 9 से प्रेम किशोर, वार्ड 10 से सुनील कुमार, वार्ड 11 से सीता देवी, वार्ड 12 से दीपिका राज, वार्ड 13 से अमित कुमार, वार्ड 14 से विनोद कुमार, वार्ड 15 से सुजीत कुमार, वार्ड 16 से शोभा देवी, वार्ड 17 से निर्मला देवी, वार्ड 18 से आरती देवी, वार्ड 19 से गुड़िया देवी, वार्ड 20 से मुन्नी देवी विजयी रहीं.

विद्यापति देवी वार्ड 26 से निर्विरोध जीती थींः वहीं वार्ड 21 से शशि शर्मा, वार्ड 22 से देवराज, वार्ड 23 से विनोद कुमार, वार्ड से 24 संतोष कुमार, वार्ड 25 से दिव्या राज, वार्ड 26 से निर्विरोध विद्यापति देवी, वार्ड 27 से रमेश कुमार उर्फ मुन्ना, वार्ड 28 से नंदलाल, वार्ड 29 से रूबी देवी, वार्ड 30 से मुन्नी देवी, वार्ड 31 से गोपाल प्रसाद, वार्ड 32 से अर्जुन पासवान, वार्ड 33 दुर्गेश साहु, वार्ड 34 से अनिल कुमार, वार्ड 35 से मीनाक्षी त्रिपाठी, वार्ड 36 से सुनील कुमार उर्फ डब्बू, वार्ड 37 से राजेश शर्मा, वार्ड 38 से अन्नु कुमारी, वार्ड 39 रेणु राकेश व वार्ड 40 से प्यारी देवी विजयी घोषित की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.