बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की दानापुर विधानसभा सीट से आरजेडी ने बाहुबली रीतलाल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से इस सीट पर सभी की निगाहें हैं. वर्तमान में दानापुर सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी की निवर्तमान विधायक आशा देवी यहां से उपचुनाव को मिलाकर लगातार 4 बार जीत दर्ज कर चुकी हैं. वे इस बार भी चुनावी मैदान में हैं.
पाटलीपुत्र लोकसभा सीट अंतर्गत आने वाली दानापुर सीट से आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव दो बार, साल 1995 और 2000 में जीत दर्ज की. लेकिन राघोपुर से जीत मिलने के बाद उन्होंने दानापुर सीट छोड़ दी. इस सीट पर 2 उपचुनाव समेत कुल 17 चुनाव हुए हैं. इनमें 5-5 बार बीजेपी और कांग्रेस, दो-दो बार RJD और जनता दल, जबकि एक-एक बार क्रमश: निर्दलीय, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी जीती हैं. इस सीट पर जेडीयू का अकाउंट शून्य रहा है.
पढ़ें :- बाहुबली रीतलाल यादव के ऊपर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
इस सीट के पिछले नतीजों की बात करें तो बीजेपी और आरजेडी के बीच यहां कांटे का मुकाबला हुआ. आशा देवी ने आरजेडी के राजकिशोर यादव को 5 हजार 209 वोटों से हराया. वैसे जातिगत समीकरण देखें तो यहां यादव और कायस्थ मतदाता निर्णायक होते हैं. हालांकि, इस सीट पर मुस्लिम, राजपूत, रविदास और भूमिहार वोटर भी अच्छी संख्या में हैं.
- कुल वोटर- 3.45 लाख
- पुरुष मतदाता- 1.81 लाख
- महिला मतदाता- 1.62 लाख
इस बार चुनाव में दानापुर से कुल 19 उम्मीदवारों के लिए यहां की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. एनडीए से बीजेपी, महागठबंधन से आरजेडी, जीडीएसएफ से आरएलएसपी और प्लूरल्स पार्टी उम्मीदवार यहां से जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. देखना होगा कि जनता किसके सिर जीत का ताज पहनाती है.