पटना : बिहार की राजधानी पटना में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. चूंकि भगवान कृष्ण अपने बाल काल में माखन चोरी करते थे, जिससे परेशान होकर यशोदा मईया कृष्ण भगवान से माखन को बचाने को लेकर अपने घर के छीका पर टांग देती थी और फिर उसे कान्हा दोस्तों की मदद से उतार लेते थे. इसी का अनुकरण करते हुए दही हांडी प्रतियोगिता की जाती है. ऐसा ही एक आयोजन पटना के मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में हुआ.
ये भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2023: मसौढ़ी में जन्माष्टमी के मौके पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, भारी संख्या में लोग हुए शामिल
मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में हुई दही हांडी प्रतियोगिता : वैसे तो पटना के विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम में गुरुवार को मिलर हाईस्कूल ग्राउंड में काफी भीड़ जुटी. पटना में पहली बार श्री दशहरा समिति ट्रस्ट की ओर से दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें हजारों की संख्या में पटनावासी पहुंचे.
द्वारिकाधीश टीम ने फोड़ी मटकी : दही हांडी प्रतियोगिता में बांकीपुर के बीजेपी विधायक नितिन नवीन भी मौजूद रहे .उन्होंने कहा कि "युवाओं के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह काफी अच्छी पहल है". दही हांडी प्रतियोगिता में आठ टीमों के बीच मुकाबला हुआ है. दही हांडी आयोजन में द्वारकाधीश दीघा की टीम ने मटका को फोड़ कर जीत का जश्न मनाया. द्वारकाधीश की टीम ने दही हांडी फोड़ने के बाद बताया कि बहुत खुशी की बात है कि दहीहंडी प्रतियोगिता में बिहार की टीम भाग ली है.
50 सेकेंड में मटकी फोड़ जीत दर्ज की : द्वारिकाधीश टीम ने बताया कि "50 सेकंड में दही हंडी फोड़ कर हम लोगों ने जीत दर्ज कराई है. इससे बड़ी और खुशी क्या हो सकती है". इनलोगों ने कहा कि हम बिहार के शेर हैं. बिहार का शेर हारता नहीं. इस बार हमने हांडी फोड़ी है और बाकी टीम कटोरा लेकर घूमेंगे. टीम के एक सदस्यों ने कहा कि बिहार में दही हंडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह बहुत ही खुशी की बात है. इससे लोगों का उत्साह बढ़ेगा.