ETV Bharat / state

'कांग्रेस ने पहले लालू का राजनीतिक करियर बर्बाद किया, अब नीतीश का कर रहा'- सम्राट चौधरी

पौष मास में सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. इस बार मकर संक्रांति 15 जनवरी सोमवार को मनाया जा रहा है. राजनीतिक गलियारे में भी दही चूड़ा का भोज शुरू है. भाजपा कार्यालय में भी दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश और इंडिया गठबंधन पर प्रहार किया. पढ़ें, विस्तार से.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 15, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 6:48 PM IST

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

पटना: राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मकर संक्रांति सनातन की परंपरा है. जिसके तहत ऐसा भोज किया जाता है. वहीं सम्राट चौधरी ने इस मौके पर राजनीतिक बात भी की. नीतीश के संयोजक नहीं बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस को इसके जिम्मेवार ठहराया.

"कांग्रेस ने पहले लालू का राजनीतिक कैरियर बर्बाद किया, अब नीतीश कुमार का कर रही है. कांग्रेस ने ममता दीदी का बहाना बनाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह समाजवादियों को बर्बाद करना चाहती है."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नीतीश गठबंधन में नहीं ले रहे हैं इंटरेस्टः सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अब कुछ नहीं बचा हुआ है. जो कुछ बचा है बहुत जल्दी सामने दिखेगा. जल्द ही यह गठबंधन बिखरने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या सोचकर विपक्षी दलों को एकजुट किए थे और क्या हो गया. यह बात वह खुद भी नहीं जानते थे. सब कुछ कांग्रेस ने करवाया है. यह बात अब उनके समझ में आ गयी है तो यही कारण रहा की वह विपक्षी दलों के गठबंधन में ज्यादा इंटरेस्ट भी नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही हैः सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रही है. इसके बाद भी कांग्रेस को सफलता मिलने वाली नहीं है. पिछले चुनाव ने यह बता दिया कि राहुल गांधी, कितनी भी यात्रा कर ले जनता उनके साथ देने वाला नहीं है. इस बार भी जनता ने मन बना लिया है कि फिर से नरेंद्र मोदी की ही सरकार केंद्र में बनने जा रही है. यह बात आप याद रखिए जनता ने जो मन बनाया है निश्चित तौर पर वह इस बार भी वैसा ही करने जा रही है.

राजद के नेता गलत बयान दे रहे हैंः शनिवार को राजद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी से ज्यादा नौकरी बांटने का दावा किया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. कभी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोलते हैं तो कभी रोजगार के मुद्दे पर बोलते रहते हैं. कितना रोजगार देने का काम किया है, वह बिहार की जनता ने देखा है. किस तरह से रोजगार दे रहे हैं, यह भी जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जो कुछ ये लोग बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

इसे भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी ने नीतीश कुमार कर संयोजक नहीं बनाकर साधा एक तीर से दो निशाना'- सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर हमला

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं के यहां दही-चूड़ा भोज का आयेजन, पार्टी प्रवक्ता ने कहा- 'राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा, खुशी की बात'

सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

पटना: राजधानी पटना स्थित बीजेपी कार्यालय में सोमवार 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया. बीजेपी के सभी बड़े नेता शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मकर संक्रांति सनातन की परंपरा है. जिसके तहत ऐसा भोज किया जाता है. वहीं सम्राट चौधरी ने इस मौके पर राजनीतिक बात भी की. नीतीश के संयोजक नहीं बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस को इसके जिम्मेवार ठहराया.

"कांग्रेस ने पहले लालू का राजनीतिक कैरियर बर्बाद किया, अब नीतीश कुमार का कर रही है. कांग्रेस ने ममता दीदी का बहाना बनाकर यह स्पष्ट कर दिया कि वह समाजवादियों को बर्बाद करना चाहती है."- सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

नीतीश गठबंधन में नहीं ले रहे हैं इंटरेस्टः सम्राट चौधरी ने कहा कि इंडिया गठबंधन में अब कुछ नहीं बचा हुआ है. जो कुछ बचा है बहुत जल्दी सामने दिखेगा. जल्द ही यह गठबंधन बिखरने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या सोचकर विपक्षी दलों को एकजुट किए थे और क्या हो गया. यह बात वह खुद भी नहीं जानते थे. सब कुछ कांग्रेस ने करवाया है. यह बात अब उनके समझ में आ गयी है तो यही कारण रहा की वह विपक्षी दलों के गठबंधन में ज्यादा इंटरेस्ट भी नहीं ले रहे हैं.

कांग्रेस दुष्प्रचार कर रही हैः सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रही है. इसके बाद भी कांग्रेस को सफलता मिलने वाली नहीं है. पिछले चुनाव ने यह बता दिया कि राहुल गांधी, कितनी भी यात्रा कर ले जनता उनके साथ देने वाला नहीं है. इस बार भी जनता ने मन बना लिया है कि फिर से नरेंद्र मोदी की ही सरकार केंद्र में बनने जा रही है. यह बात आप याद रखिए जनता ने जो मन बनाया है निश्चित तौर पर वह इस बार भी वैसा ही करने जा रही है.

राजद के नेता गलत बयान दे रहे हैंः शनिवार को राजद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी से ज्यादा नौकरी बांटने का दावा किया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के नेता कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. कभी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बोलते हैं तो कभी रोजगार के मुद्दे पर बोलते रहते हैं. कितना रोजगार देने का काम किया है, वह बिहार की जनता ने देखा है. किस तरह से रोजगार दे रहे हैं, यह भी जनता देख रही है. उन्होंने कहा कि जो कुछ ये लोग बोल रहे हैं, वह पूरी तरह से गलत है.

इसे भी पढ़ेंः 'राहुल गांधी ने नीतीश कुमार कर संयोजक नहीं बनाकर साधा एक तीर से दो निशाना'- सम्राट चौधरी का कांग्रेस पर हमला

इसे भी पढ़ेंः भाजपा नेताओं के यहां दही-चूड़ा भोज का आयेजन, पार्टी प्रवक्ता ने कहा- 'राम लला का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा, खुशी की बात'

Last Updated : Jan 15, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.