पटना: मकर संक्रांति को बिहार के राजनीतिक दल काफी खुशनुमा माहौल में सेलिब्रेट करते हैं. भाजपा विधायक रजनीश कुमार सिंह के आवास पर चूड़ा-दही के भोज में सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के अलावे एनडीए के तमाम नेता पहुंचे. इस भोज के माध्यम से मिशन 2020 को फतह करने की मुहिम का आगाज हुआ.
सीएम ने दी बधाई
बता दें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह और भाजपा के एमएलसी रजनीश कुमार सिंह मकर संक्रांति के मौके पर भोज का आयोजन करते हैं. जिसमें एनडीए के लगभग सभी नेतागण शामिल हुए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चूड़ा-दही के भोज का आनंद उठाया और एक-दूसरे को बधाइयां भी दी.
गिले शिकवे दूर करने के लिए भोज का आयोजन
यह दही-चूड़ा का आयोजन बहुत ही खुशनुमा माहौल में हुआ है. इस तरह के आयोजन का उद्देश्य होता है कि राजनीतिक दलोंं के बीच जो गिले शिकवे हों उसे दूर किया जा सके. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा के भोज में भी एनडीए के तमाम नेता शामिल हुए. साथ ही भाजपा एमएलसी रजनीश कुमार के आवास पर भी आयोजित भोज में नेतागण शामिल हुए हैं. इस दौरान दही-चूड़ा के भोज का जमकर लुत्फ उठाया गया.