ETV Bharat / state

Bihar Politics: 2024 से पहले बिहार में ताकत दिखाएगी CPI, 2 नवंबर को गांधी मैदान में होगी रैली

राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी एकता की बैठक में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी कॉमरेड डी राजा सम्मिलित हुए. बैठक के सकारात्मक रुझानों के बाद जनरल सेक्रेटरी ने शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक को संबोधित किया.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 10:58 PM IST

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक को संबोधित किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश में अपनी ताकत को आगामी 2024 चुनाव से पहले दिखाएगी और इसको लेकर 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विराट जनसभा का आयोजन किया जाएगा. डी राजा शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना आये थे.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity : शिमला बैठक से पहले केजरी 'WALL'.. सवाल- क्या बिना AAP के होगी विपक्षी एकता?

गठबंधन को ठोस स्वरूप दिया जाएगाः इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को आयोजित 15 विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक सफल रही है. बैठक में भाजपा और संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया है जो व्यापक राष्ट्रहित में है. रामनरेश पांडेय ने बताया कि विपक्षी एकता की बैठक में लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत के लिए पार्टी ने मिलकर अगला चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. आगे की बैठक जो जुलाई के पखवाड़े में शिमला में आयोजित होनी है उसमें गठबंधन को ठोस स्वरूप दिया जाएगा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को आयोजित 15 विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक सफल रही है. बैठक में भाजपा और संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया है जो व्यापक राष्ट्रहित में है."- रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव, भाकपा

राज्यव्यापी पदयात्रा अभियानः पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाइंस का शिमला के बैठक में आगामी चुनाव में मोदी की निरंकुश सत्ता को अपदस्थ करने के लिए एक के मुकाबले एक का चुनावी परिदृश्य तैयार किए जाने पर रणनीति तैयार होगी. रामनरेश पांडेय ने बताया कि भाजपा हटाओ देश बचाओ और नया भारत बनाओ के नारे के साथ पार्टी की ओर से राज्यव्यापी पदयात्रा अभियान बीते दिनों चलाया गया है. 8 जून 9 जून और 20 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष पार्टी की ओर से जन सत्याग्रह जेल भरो आंदोलन चलाकर बदलाव की अनुकूल जमीन तैयार करने का काम किया गया.

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस.

पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बिहार राज्य कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक को संबोधित किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश में अपनी ताकत को आगामी 2024 चुनाव से पहले दिखाएगी और इसको लेकर 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एक विराट जनसभा का आयोजन किया जाएगा. डी राजा शुक्रवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने पटना आये थे.

इसे भी पढ़ेंः Opposition Unity : शिमला बैठक से पहले केजरी 'WALL'.. सवाल- क्या बिना AAP के होगी विपक्षी एकता?

गठबंधन को ठोस स्वरूप दिया जाएगाः इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को आयोजित 15 विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक सफल रही है. बैठक में भाजपा और संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया है जो व्यापक राष्ट्रहित में है. रामनरेश पांडेय ने बताया कि विपक्षी एकता की बैठक में लोकतंत्र और संविधान की हिफाजत के लिए पार्टी ने मिलकर अगला चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है. आगे की बैठक जो जुलाई के पखवाड़े में शिमला में आयोजित होनी है उसमें गठबंधन को ठोस स्वरूप दिया जाएगा.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को आयोजित 15 विपक्षी राजनीतिक दलों की बैठक सफल रही है. बैठक में भाजपा और संघ मुक्त भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया है जो व्यापक राष्ट्रहित में है."- रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव, भाकपा

राज्यव्यापी पदयात्रा अभियानः पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाइंस का शिमला के बैठक में आगामी चुनाव में मोदी की निरंकुश सत्ता को अपदस्थ करने के लिए एक के मुकाबले एक का चुनावी परिदृश्य तैयार किए जाने पर रणनीति तैयार होगी. रामनरेश पांडेय ने बताया कि भाजपा हटाओ देश बचाओ और नया भारत बनाओ के नारे के साथ पार्टी की ओर से राज्यव्यापी पदयात्रा अभियान बीते दिनों चलाया गया है. 8 जून 9 जून और 20 जून को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों के समक्ष पार्टी की ओर से जन सत्याग्रह जेल भरो आंदोलन चलाकर बदलाव की अनुकूल जमीन तैयार करने का काम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.