पटना: यास तूफान का असर अब बिहार में भी दिखने लगा है. पटना में भी सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है. तेज हवायें चल रही हैं. आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं.
इसे भी पढ़ें : संभल कर रहें अगले कुछ घंटे, यास तूफान बिहार के इन जिलों में मचाने वाला है तबाही!
बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती यास तूफान का असर राजधानी पटना में बुधवार की सुबह से ही देखने को मिल रहा है. राजधानी में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है. फिलहाल तेज हवाओं के साथ राजधानी पटना के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें : ... तो पटना में कहर ढाएगा यास तूफान? अभी से ही अलर्ट मोड में जिला प्रशासन
बता दें कि यास चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए अगले 3 दिनों तक रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के अधिकांश स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जन की भी संभावना है.