मसौढ़ी: राजधानी से सटे मसौढ़ी में एक महिला कांस्टेबल के अकाउंट से साइबर ठगों ने 49 हजार रुपए की ठगी (Cyber thugs targeted woman constable in Masaurhi) कर ली. मसौढ़ी में साइबर ठगों का कारनामा लगातार जारी है. एक बार फिर साइबर ठगों ने एक महिला को गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड करवा उसके अकाउंट को हैक कर अकाउंट से 49 हजार रुपए उड़ा लिए. पूरा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड निवासी मंटू कुमार की पत्नी अनिता कुमारी के साथ घटीत हुई है. अनिता कुमारी नालंदा जिले के चिकसौरा थाना में सीसीटीएनएस के पद पर कार्यरत है.
ये भी पढ़ें- बिहार में साइबर फ्रॉड के मामले 20 गुना बढ़े, एक्सपर्ट से जानिए बचने के उपाय
अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज: सोमवार की शाम उसके मोबाइल पर साइबर ठगों के द्वारा एक फोन आया. जिसमें साइबर ठाकुर ने उसे एक एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के लिए कहा जैसे ही महिला ने वह ऐप डाउनलोड किया महिला के खाते से साइबर ठगों ने 3 बार में 49 हजार रुपए की रकम की ठगी कर ली. ठगी महिला के इंडियन ओवरसीज बैंक शास्त्री नगर शाखा के अकाउंट से हुई है. पूरे मामले में पीड़ित महिला ने मसौढ़ी थाने पहुंचे अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पूर्व DIG से की थी लाखों की ठगी.. 3 दिन के अंदर 5 गिरफ्तार