ETV Bharat / state

Awareness campaign at Patna Junction: बैंड बाजे के साथ लोगों को बताया, कैसे खुद को साइबर अपराधियों से बचाएं

राज्य में बढ़ते साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. आज पटना जंक्शन पर रेल एसपी और एसएसबी कमांडेंट के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. बैंड-बाजे के साथ अभियान टीम ने यात्रियों को फ्रॉड से बचाव को लेकर पर्ची बांटे. साथ ही यात्रियों को बताया गया कि किस तरीके से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

पटना में साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान
पटना में साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान.
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:03 PM IST

पटना में साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान.

पटना: राजधानी पटना में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए आज बुधवार को पटना जंक्शन पर पटना रेल पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैंड पार्टी लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों के बीच जागरूकता के लिए पर्चा भी बांटा गया. पर्चा में साइबर ठग से कैसे बच सकते हैं, इसकी जानकारी दी गयी थी. लोगों ने बड़े ध्यान से पुलिस की बातों को सुना.

इसे भी पढ़ेंः Operation Khushi: राजकीय रेल पुलिस ने 101 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर लौटाया

"साइबर अपराध को देखते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. समय-समय पर ऐसा अभियान चलते रहेगा. एसएसबी के बैंड पार्टी भी मौजूद रही. साथ-साथ एसएसबी के कई अधिकारी भी रेल पुलिस के भी अधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान प्लेटफार्म पर घूम घूम कर लोगों के बीच चलाया गया."- अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी

जागरूकता अभियान चलाया गयाः पर्ची देने के साथ-साथ टीम के सदस्यों ने घूम-घूम कर यात्रियों को बताया कि किस तरीके से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. उन्हें बताया गया मुख्यतः सात तरीके से साइबर फ्रॉड किया जाता है. इनमें जूस जैकिंग, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, सोशल साइट, कस्टम केयर, वन टच पेमेंट फ्रॉड, एक्सेस ऐप, सेक्सटोर्शन आदि शामिल हैं. इनसे बचने के लिए लोगों के बीच पर्चा बांटा गया और जागरूकता अभियान चलाया गया.

बिहार में खोले गए 44 साइबर थानेः बिहार में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. जिस पर नकेल कसने के लिए हाल में ही पूरे बिहार में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. रेलवे प्रशासन ने बिहार सरकार के अनुरोध पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक साइबर थाने की ब्रांच खोली है. यहां ऑनलाइन अपराध से संबंधित और साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई जाएगी. महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई भी शिकायत पोस्ट के माध्यम से आती है तो उनके घर पर जाकर छानबीन की जाएगी. शिकायत करनेवालों को थाने नहीं बुलाया जाएगा. वहीं जाकर छानबीन की जाएगी. मामला अगर जिले के बाहर का होगा, वहां सूचना दी जाएगी.

पटना में साइबर फ्रॉड के खिलाफ जागरूकता अभियान.

पटना: राजधानी पटना में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए आज बुधवार को पटना जंक्शन पर पटना रेल पुलिस और एसएसबी के अधिकारियों के साथ बैंड पार्टी लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. लोगों के बीच जागरूकता के लिए पर्चा भी बांटा गया. पर्चा में साइबर ठग से कैसे बच सकते हैं, इसकी जानकारी दी गयी थी. लोगों ने बड़े ध्यान से पुलिस की बातों को सुना.

इसे भी पढ़ेंः Operation Khushi: राजकीय रेल पुलिस ने 101 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढ कर लौटाया

"साइबर अपराध को देखते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. समय-समय पर ऐसा अभियान चलते रहेगा. एसएसबी के बैंड पार्टी भी मौजूद रही. साथ-साथ एसएसबी के कई अधिकारी भी रेल पुलिस के भी अधिकारी के नेतृत्व में यह अभियान प्लेटफार्म पर घूम घूम कर लोगों के बीच चलाया गया."- अमृतेंदु शेखर ठाकुर, रेल एसपी

जागरूकता अभियान चलाया गयाः पर्ची देने के साथ-साथ टीम के सदस्यों ने घूम-घूम कर यात्रियों को बताया कि किस तरीके से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. उन्हें बताया गया मुख्यतः सात तरीके से साइबर फ्रॉड किया जाता है. इनमें जूस जैकिंग, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड, सोशल साइट, कस्टम केयर, वन टच पेमेंट फ्रॉड, एक्सेस ऐप, सेक्सटोर्शन आदि शामिल हैं. इनसे बचने के लिए लोगों के बीच पर्चा बांटा गया और जागरूकता अभियान चलाया गया.

बिहार में खोले गए 44 साइबर थानेः बिहार में लगातार साइबर क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. जिस पर नकेल कसने के लिए हाल में ही पूरे बिहार में 44 साइबर थाने खोले गए हैं. रेलवे प्रशासन ने बिहार सरकार के अनुरोध पर पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक साइबर थाने की ब्रांच खोली है. यहां ऑनलाइन अपराध से संबंधित और साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज कराई जाएगी. महिलाओं और बच्चों से संबंधित कोई भी शिकायत पोस्ट के माध्यम से आती है तो उनके घर पर जाकर छानबीन की जाएगी. शिकायत करनेवालों को थाने नहीं बुलाया जाएगा. वहीं जाकर छानबीन की जाएगी. मामला अगर जिले के बाहर का होगा, वहां सूचना दी जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.