ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज - साइबर ठगों ने युवक के खाते से 74 हजार उड़ाये

राजधानी के दानापुर में साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में स्थानीय प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

साइबर अपराध
साइबर अपराध
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 12:37 PM IST

पटना: राजधानी के दानापुर में साइबर अपराधियों की ओर से एक युवक के खाते से ऑनलाइन माध्यम से 74 हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित की पहचान लखनीबिगहा निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में स्थानीय प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गया: सेना के जवान के घर से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी

'3 अप्रैल को मेरे मोबाइल पर फोन आया और बोला गया कि मेरे फोन में 4 हजार 999 रुपये का कैशबैग आया है. उसे स्वीकार करें. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर मैंने यूपीआई आईडी से व्यय किया. जिससे 4 हजार 999 रूपये पहली बार में निकासी हुई और दूसरी बार में 12,999, तीसरी बार में 9 हजार 999, चौथी बार में 25 हजार 999 और पांचवीं बार में 20 हजार रुपये खाते से अवैध तरीके से निकासी कर ली गई. वहीं, जब मोबाइल पर मैसेज आया तो मेरे होश उड़ गये.'- पीड़ित, राजीव कुमार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित राजीव ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खगौल शाखा में शाखा प्रबंधक से भी शिकायत की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि साइबर बादमशों ने दानापुर के एक युवक के खाते से 74 हजार रुपया उड़ा लिया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

पटना: राजधानी के दानापुर में साइबर अपराधियों की ओर से एक युवक के खाते से ऑनलाइन माध्यम से 74 हजार रुपये निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. पीड़ित की पहचान लखनीबिगहा निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में स्थानीय प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें- गया: सेना के जवान के घर से 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी

'3 अप्रैल को मेरे मोबाइल पर फोन आया और बोला गया कि मेरे फोन में 4 हजार 999 रुपये का कैशबैग आया है. उसे स्वीकार करें. साइबर अपराधियों के झांसे में आकर मैंने यूपीआई आईडी से व्यय किया. जिससे 4 हजार 999 रूपये पहली बार में निकासी हुई और दूसरी बार में 12,999, तीसरी बार में 9 हजार 999, चौथी बार में 25 हजार 999 और पांचवीं बार में 20 हजार रुपये खाते से अवैध तरीके से निकासी कर ली गई. वहीं, जब मोबाइल पर मैसेज आया तो मेरे होश उड़ गये.'- पीड़ित, राजीव कुमार

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित राजीव ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खगौल शाखा में शाखा प्रबंधक से भी शिकायत की है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि साइबर बादमशों ने दानापुर के एक युवक के खाते से 74 हजार रुपया उड़ा लिया है. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही साइबर ठगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

साइबर क्राइम से बचने के लिए अहम जानकारी
बिहार में जिस तरह से साइबर क्राइम बढ़ रहा है, ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. लॉकडाउन के बाद से ही साइबर क्राइम के मामले सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम को लेकर ईटीवी भारत लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए आर्थिक अपराध इकाई के एसपी प्राणतोष दास ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया या साइट्स पर हुए साइबर क्राइम के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है. जिसका इस्तेमाल लोगों को करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.