ETV Bharat / state

बिहार में High Court जज के सेक्रेटरी से साइबर फ्रॉड, उड़ाए 1.38 लाख

बिहार में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आम लोगों के साथ ही खास लोगों को भी फ्रॉड निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला पटना हाईकोर्ट से जुड़ा सामने आया है. हाईकोर्ट के जज के सेक्रेटरी के अकाउंट को हैक कर लाखों की ठगी की गई है. (cyber crime in bihar )

judge secretary bank account hacked in patna
judge secretary bank account hacked in patna
author img

By

Published : Jan 5, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Jan 5, 2023, 5:13 PM IST

पटना हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा

पटना: जज के सेक्रेटरी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना सामने आने के बाद पटना हाईकोर्ट के साथ ही राजधानी में हड़कप मच गया है. पीड़ित सुनील मिश्रा (Patna High Court Judge Secretary Sunil Mishra) ने बताया कि साइबर ठगी ने फोनपे के जरिये ठगी की है. अधिकारी के एसबीआई के अकाउंट से एक लाख 38 हजार की साइबर ठगी हुई है. (judge secretary bank account hacked in patna)

पढ़ें- Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ

पटना हाईकोर्ट के जज के सेक्रेटरी के साथ साइबर फ्रॉड: सुनील मिश्रा ने कहा कि 25 और 26 दिसंबर को साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही साइबर फ्रॉड का शिकार हुए जज के सेक्रेटरी ने डिजिटलाइजेशन का विरोध भी किया है. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में कोई सुरक्षित नहीं है. 2 जनवरी को ठगी की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर मामला थाने में दर्ज कराया है.

फोनपे के जरिए के जरिए साइबर अपराध: हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा बताते हैं कि उनके स्टेट बैंक के अकाउंट से कुल 1 लाख 38 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड फोनपे के जरिए कर लिया गया है. इसकी जानकारी उन्हें 2 जनवरी को मिली जब उन्होंने अपने खाते को चेक किया. सुनील बताते हैं कि यूं तो 10 से 20 रुपये ट्रांजैक्शन पर भी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाया करता था लेकिन इतने बड़े ट्रांजैक्शन का कोई एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जब 2 तारीख को हाईकोर्ट खुलने के बाद अपने खाते की छानबीन की तो इस पूरे साइबर फ्रॉड की जानकारी मिली. आनन-फानन में इस पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाने वह कोतवाली थाने पहुंचे. हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा ने डिजिटाइजेशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आज के युग में डिजिटलाइजेशन सफल नहीं है. कोई भी व्यक्ति आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है.

"सरकार या पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण या फिर अंकुश लगाने में असफल साबित होती है. मेरी सबसे बड़ी गलती यह है कि अपने सरकारी अकाउंट के पैसे को अपने निजी अकाउंट पर ट्रांसफर नहीं किया जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. कंट्री सेफ नहीं है. यहां किसी चीज की गारंटी नहीं है केवल यूपीआई का प्रचार होता है."- सुनील मिश्रा, हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी

पटना हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा

पटना: जज के सेक्रेटरी के साथ साइबर फ्रॉड की घटना सामने आने के बाद पटना हाईकोर्ट के साथ ही राजधानी में हड़कप मच गया है. पीड़ित सुनील मिश्रा (Patna High Court Judge Secretary Sunil Mishra) ने बताया कि साइबर ठगी ने फोनपे के जरिये ठगी की है. अधिकारी के एसबीआई के अकाउंट से एक लाख 38 हजार की साइबर ठगी हुई है. (judge secretary bank account hacked in patna)

पढ़ें- Nawada Crime News: 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार, महाराष्ट्र पुलिस ले गई अपने साथ

पटना हाईकोर्ट के जज के सेक्रेटरी के साथ साइबर फ्रॉड: सुनील मिश्रा ने कहा कि 25 और 26 दिसंबर को साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया. साथ ही साइबर फ्रॉड का शिकार हुए जज के सेक्रेटरी ने डिजिटलाइजेशन का विरोध भी किया है. उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में कोई सुरक्षित नहीं है. 2 जनवरी को ठगी की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पहुंचकर मामला थाने में दर्ज कराया है.

फोनपे के जरिए के जरिए साइबर अपराध: हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा बताते हैं कि उनके स्टेट बैंक के अकाउंट से कुल 1 लाख 38 हजार रुपए का साइबर फ्रॉड फोनपे के जरिए कर लिया गया है. इसकी जानकारी उन्हें 2 जनवरी को मिली जब उन्होंने अपने खाते को चेक किया. सुनील बताते हैं कि यूं तो 10 से 20 रुपये ट्रांजैक्शन पर भी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आ जाया करता था लेकिन इतने बड़े ट्रांजैक्शन का कोई एसएमएस प्राप्त नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि जब 2 तारीख को हाईकोर्ट खुलने के बाद अपने खाते की छानबीन की तो इस पूरे साइबर फ्रॉड की जानकारी मिली. आनन-फानन में इस पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाने वह कोतवाली थाने पहुंचे. हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी सुनील मिश्रा ने डिजिटाइजेशन पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि आज के युग में डिजिटलाइजेशन सफल नहीं है. कोई भी व्यक्ति आसानी से साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है.

"सरकार या पुलिस प्रशासन इस पर नियंत्रण या फिर अंकुश लगाने में असफल साबित होती है. मेरी सबसे बड़ी गलती यह है कि अपने सरकारी अकाउंट के पैसे को अपने निजी अकाउंट पर ट्रांसफर नहीं किया जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. कंट्री सेफ नहीं है. यहां किसी चीज की गारंटी नहीं है केवल यूपीआई का प्रचार होता है."- सुनील मिश्रा, हाईकोर्ट जज के सेक्रेटरी

Last Updated : Jan 5, 2023, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.